जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न।

कार्यवाही संस्थाएं गोठा में निर्मित गोबर के पेंट से कराए पेंटिंग कार्य : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत संचालित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में ही जिलाधिकारी ने समस्त कार्यकारी संस्थाओं के जिला प्रतिनिधियों को विकासखंड दोहरीघाट के ग्राम पंचायत गोठा में स्वयं सहायता समूह द्वारा गोबर से निर्मित पेंट का प्रयोग परियोजनाओं में करने के निर्देश दिए। जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आमदनी में वृद्धि हो सके एवं गोबर से पेंट बनाने के उत्पादन में वृद्धि हो सके। उन्होंने परियोजनाओं के दौरान टंकियो, पंप हाउस एवं बाउंड्री वॉल की पेंटिंग हेतु गोबर से निर्मित पेंट का प्रयोग करने को कहा। कार्यदाई संस्थाओं द्वारा कुछ स्थलों पर ट्यूबवेल एवं टंकी निर्माण हेतु उचित सरकारी भूमि की अनुपलब्धता संज्ञान में लाने पर जिलाधिकारी ने स्वयं जमीन क्रय कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ट्यूबवेल, ओएचटी, पंप हाउस एवं बाउंड्री वॉल के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान कुछ स्थलों पर अभी भी कार्य प्रारंभ न होने पर जिलाधिकारी ने समस्त कार्यकारी संस्थाओं को सभी कार्य एक माह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। एफएचटीसी की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को कार्यदाई संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा डिस्ट्रीब्यूशन लाइन प्रोग्रेस तथा ओएचटी की प्रतिदिन की भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। आईएसए के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को जागरूक करने हेतु नियमित गांव में जाने के निर्देश दिए साथ ही गांव में किसी भी तरह के कार्यक्रमों के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज करने तथा लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा। साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच ब्लॉक स्तर से करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण सहित समस्त कार्यकारी संस्थाओं के जिला प्रतिनिधि एवं आईएसए गतिविधियों से जुड़े लोग उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज