प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक फूटबाल प्रतियोगिता के आठवें दिन फ़ाइनल मैच वाराणसी मण्डल तथा स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ के मध्य खेला गया

खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में चल रहे प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक फूटबाल प्रतियोगिता के आज आठवें दिन फ़ाइनल मैच वाराणसी मण्डल तथा स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ के मध्य खेला गया। उक्त मुकाबले में निर्धारित समय में दोनो टीमों ने 02-02 गोल ही कर पाई उक्त प्रतियोगिता का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट के माध्यम से किया गया, जिसमे वाराणसी ने 04 तथा स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ ने महज 02 ही गोल कर पाई। परिणाम स्वरुप वाराणसी ने 06-04 से प्रतियोगिता की ट्राफी अपने नाम कर ली ।

प्रतियोगिता के समापन / पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक इलामारन जी उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि का स्वागत मुकेश कुमार सब्बरवाल उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बैज लगा कर तथा बुके दे कर किया गया। खिलाडियों को पुरस्कार वितरण पुलिस अधीक्षक द्वारा किया। उक्त अवसर पर जिला ओलम्पिक संघ के सचिव आनंद सिंह, डॉ0 ज्ञानेंद्र सिंह साईं राम हास्पिटल, अश्वनी सिंह उपाध्यक्ष जिला फूटबाल संघ, डॉ0 अमित सिंह अध्यक्ष जिला वालीबाल संघ, प्रमोद राय संयुक्त सचिव जिला हैण्डबाल संघ, अयूब खान सचिव जिला हांकी संघ, संजय कुमार सिंह सचिव जिला हैण्डबाल संघ, संजय सिंह, नासिर कमाल मैच कमिश्नर, चयनकर्ता बेग साहब तथा अजित सिंह, रामेश्वर सिंह पप्पू कोच स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, ओमेन्द्र सिंह संयुक्त सचिव उ0प्र0 हांकी, हाजी मुनौअर सचिव जिला फूटबाल संघ, राजीव जायसवाल , अखिलेश खरवार, रीमा यादव संगीता सिंह, मनोज यादव, भूपेंद्र नाथ, मोईन खानए आदि उपस्थित रहें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज