सीएमओ की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं पर रहा जोर

मऊ, 24 जून 2024

शहरी समन्वय समिति की त्रैमासिक बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदकुमार की अध्यक्षता में हुई, इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम, शिक्षा, आईसीडीएस, डूडा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम), जलकल विभाग, बेसिक शिक्षा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहीं सहयोगी संस्थाओं पीएसआई इंडिया , यूनिसेफ़ के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जिसमें सभी ने जनकल्याण की योजनाओं को और भी प्रभावी बनाने पर अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में जनपद के शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित समस्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध सेवाओं जैसे- ओपीडी, आईपीडी, प्रयोगशाला जांच, प्रसव पूर्व जांच एवं प्रसव सेवाएं, परिवार नियोजन के अस्थाई साधन एवं परामर्श, किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य की देखभाल एवं गैर संचारी रोग (एनसीडी) कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। बैठक में वर्ष 2024 की अवधि में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा मुहैया करायी जा रहीं सेवाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई।

डॉ नंदकुमार ने बताया कि सभी सरकारी विभागों में आपसी सामंजस्य बहुत ही जरूरी है सभी के संयुक्त प्रयासों से ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकता है ।

नोडल अधिकारी शहरी स्वास्थ मिशन डॉ. बी. के. यादव ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सही तरीके के परामर्श पर जोर दिया जाए साथ ही अन्य स्वास्थ्य सेवाएं जैसे नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन सेवाएं ,संचारी रोग एवं किशोर किशोरी स्वास्थ्य को सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों के समन्वय की बात कही । पीएसआई इंडिया के केवल सिंह सिसोदिया ने परिवार नियोजन एवं किशोर स्वास्थ कार्यक्रम की प्रगति शेयर की एवं इसी महीने में निजी अस्पतालों के साथ सीएमओ सर की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन भी प्रस्तावित है उसके बारे में भी सभी को अवगत कराया । जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर संतोष सिंह विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम के चरण के बारे में सबको अवगत कराया पहला चरण एक से 20 जून तक चला था। इस दौरान अभियान की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इसके बाद सामुदायिक गतिशीलता पखपाड़ा 27 जून से 10 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान लोगों को सारथी वाहन, सास-बेटा-बहू सम्मेलन, सोशल मीडिया, बैठक आयोजित कर परिवार नियोजन की जानकारी दी जाएगी। साथ ही लक्ष्य दंपती की काउंसलिंग भी जाएगी। सेवा प्रदायगी पखवाड़ा 11 से 24 जुलाई तक चलेगा। इसमें ब्लॉक और जिला मुख्यालय पर परिवार नियोजन की सेवाएं आईयूसीडी इंसर्शन, अंतरा, नसबंदी की जाएगी। बैठक का संचालन शहरी स्वास्थ मिशन के जिला कॉर्डिनेटर देवेन्द्र प्रताप ने किया , इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक रविंदर नाथ , रंजीत कुमार सीडीपीओ आईसीडीएस, सहायक शोध अधिकारी सुनील सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज