Mau News: बीएसए के निरीक्षण में मिलीं खामियां ,तीन विद्यालयों को मिली नोटिस

जिले में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। इसी क्रम में आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने रानीपुर ब्लॉक का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने तीन प्राइवेट स्कूलों को मानक के विपरीत चलता हुआ पाया। मानक के विपरीत पाए जाने पर इन समस्त विद्यालयों को बेसिक शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है।

इन विद्यालयों में मां कस्तूरी विद्यालय टंडवा रानीपुर,जेडीएम स्कूल सिरियापुर सोनिसा मऊ और शीतला कॉन्वेंट स्कूल रामपुर बखरिया हैं। इन तीनों स्कूलों में मानक के विपरीत वाहन चलते हुए पाए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन तीनों विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए अंतिम चेतावनी दी है।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि पिछले दिनों रतनपुरा के एक विद्यालय में बच्चों से भरी जीप पलट गई थी। इसी को संज्ञान में लेते हुए समस्त विद्यालयों की चेकिंग की जा रही और अगर मानक के विपरीत वाहन चलते हुए पाए गए तो करवाई सुनिश्चित की जाएगी। वहीं अगर मानक के विपरीत बिल्डिंग या अध्यापक रखे हुए पाए गए तो भी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि राइट टू एजुकेशन के तहत प्राइवेट विद्यालयों को भी प्रशिक्षित अध्यापक रखना अनिवार्य है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज