शिक्षा क्षेत्र घोसी स्थित कंपोजिट विद्यालय लाखीपुर का जिला अधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण।

बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु विशेष प्रयास करने के दिए निर्देश।

आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने शिक्षा क्षेत्र घोसी स्थित कंपोजिट विद्यालय लाखीपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां उन्होंने विभिन्न कक्षाओं सहित रसोई घर का भी निरीक्षण किया। कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता की भी जांच की तथा खुद एक शिक्षक के रूप में बच्चों से संवाद भी किया। जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता की जांच निपुण तालिका के अनुसार भी की। उन्होंने उपस्थित अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिक्षा प्रदान करने को कहा। जिलाधिकारी ने शिक्षणेत्तर गतिविधियां कराने तथा निपुण भारत के मानक के अनुसार कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को निपुण बनाने हेतु निर्धारित मानकों के अनुसार कक्षा को निपुण बनाने के भी निर्देश दिए। रसोई घर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसोइयों को विशेष साफ सफाई रखने तथा बढ़िया भोजन बनाने के निर्देश दिए जिससे बच्चों के स्वास्थ्य भी अच्छा रहे। जिलाधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति एवं भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने में एसएमसी के सदस्यों का सहयोग लेने तथा उनके सदस्यों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग किए जाने के भी निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापक को दिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज