नगर पालिका द्वारा स्वच्छता ही सेवा महा अभियान के तहत जेठमल पोखरा (घन्नईया पार) पर चला स्वच्छता ही सेवा महा अभियान

मऊनाथ भंजन। शासन की मंशा के अनुरूप 17 सितम्बर से आगामी 2 अक्टूबर तक नगर पालिका परिषद मऊ द्वारा स्वच्छता ही सेवा महा अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज जेठमल पोखरा (घन्नईया पार) पर सफाई अभियान चलाया गया।

इसका मुख्य उद्देश्य नगर में स्थित सभी धार्मिक, शैक्षणिक व अन्य सार्वजनिक एवं आवासीय स्थलों की पूर्ण साफ-सफाई कर गांधी जी की 155वीं जयन्ती को स्वच्छ श्रद्धांजलि अर्पित करना है। इस अभियान में नागर पालिका द्वारा विभिन्न गतिविधियों, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता संवाद के माध्यम से नगरवासियों को सफाई हेतु जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा महा अभियान के तहत हम आम लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक एवं प्रेरित कर रहे हैं। यह बातें पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बतायी हैं। इस संदर्भ में उन्होंने सभी सफाई नायकों एवं सफाई मित्रों को विशेष निर्देश देते हुये कहा कि इस सफाई महा अभियान के द्वारा हमें नगर को साफ कर उन स्थलों को भी ढ़ूढ़कर साफ करना है जो अभी तक सफाई से अछूते रह गये हैं। जेठमल पोखरा (घन्नईया पार) पर चलाये गये इस सफाई अभियान में एसडीएम सदर अशोक कुमार द्वारा प्रतिभाग कर स्वच्छता ही सेवा महा अभियान का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सफाई मित्रों को उनके कार्य के लिये प्रोत्साहित किया। अभियान में वार्ड सभासद, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्य व क्षेत्रीय लोगों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश, जेई जल-पंकज कुमार वर्मा, जलकल लिपिक-कमलेश कुमार पाण्डेय, डीपीएम (स्वच्छ भारत मिशन)-मनीष कुमार सिंह व सफाई मित्र शामिल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज