दिव्यांग जनों की स्वच्छता रैली को सीडीओ ने दी हरी झंडी

मऊ। स्वच्छता की आवश्यकता और महत्व के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से मंगलवार को जनपद के ताजोपुर स्थित अमरवाणी संस्थान से स्वच्छता रैली निकाली गई। दिव्यांग कल्याण सेवा ट्रस्ट, जिला गंगा समिति, सामाजिक वानिकी प्रभाग (मऊ) के तत्वावधान में निकाली गई रैली का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली अपने आरंभ स्थल अमरवाणी संस्थान से शुरू हुई जो कलेक्ट्रेट मऊ के पास जाकर समाप्त हुई। रैली में जनपद के विभिन्न नहीं सो से आए दिव्यांगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिले के तमाम हिस्सों से आए दिव्यांगों ने अपनी ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल आदि के साथ रैली में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का आरंभ मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला वन अधिकारी, दिव्यांग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांग अधिकारी, अमरवाणी स्कूल के प्रिंसिपल फादर रोनी, फादर प्रेम आदि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा विद्यालय स्टाफ, उपस्थित दिव्यांगजन तथा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संस्थान के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग कल्याण सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित अन्य सदस्य, अमरवाणी संस्थान के जिला व ब्लॉक इकाई के सदस्य, अमरवाणी संस्थान के समस्त स्टाफ, एनिमेटर, मोबिलाइजर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज