त्योहारों पर होने वाले दंगों से निपटने के लिए हिस्ट्री सीटर व शोहदो पर पुलिस रखेगी कड़ी नजर --एसपी मऊ
आगामी त्योहार के दृष्टिगत दिनांक 13.09.2024 सायंकाल पुलिस लाईन मऊ के सभागार कक्ष में अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी से समस्याओं इत्यादि के बारे पूछा गया तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान महोदय द्वारा विभिन्न बिन्दुओं क्रमशः भूमि विवाद, साम्प्रदायिक विवादों के चिन्हीकरण एवं कृत कार्यवाही, भूमि विवादों के चिन्हीकरण एवं कृत कार्यवाही, लम्बित विवेचनाओं, सीएस/एफआर, गैंगेस्टर के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, जनशिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, अपराध कार्य प्रणाली ब्यूरो की प्रगति, टाप 10/सक्रिय अपराधियों एवं महिला संबंधित अपराधों इत्यादि के सम्बन्ध में गहन समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान महोदय द्वारा आगामी बारावफात, विश्वकर्मा पूजा आदि त्योहार को लेकर शांति/सुरक्षा से विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई तथा प्रत्येक छोटी-छोटी घटना को गम्भीरता से लेने तथा उसका निराकरण कराने, जहां पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता हो सम्बन्धित के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए, असामाजिक तत्वों/हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, दंगा नियन्त्रण उपकरणों को तैयारी की हालत में रखें जाय, अग्निशमन वाहनों को तैयारी हालत में रखे जाएं, संवेदनशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार विशेष नजर रखी जाय, साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुये आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों पर विधिक कार्यवाही करते हुये समय से खण्डन किया जाय तथा जनता/जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवहार अच्छा बनायें रखें। यूपी-112 के इवेंटों पर रिस्पांस टाइम का विशेष ध्यान रखें तथा उन पर प्रभावी कार्रवाई की जाय। यातायात नियमों के उल्लंघन, बिना हेलमेट, तीन सवारी, सीटबेल्ट, एचएसआरपी नंबर प्लेट, काली फिल्म, प्रेशर हार्न आदि व नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग करायी जाए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री, समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी, एलआईयू प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त शाखा प्रभारी आदि उपस्थित रहे।