स्वास्थ्य विभाग का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
फोटो, रिपोर्ट - राहुल सिंह
आज दिनांक 03 जनवरी,2025 को मेंस्ट्रिमिंग कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ राहुल सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों की एक दिवसीय कार्यशाला सभगार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मऊ पर आयोजित की गई।कार्यशाला में ट्रेनर जयंती प्रसाद सिंह,विश्वजीत मौर्या ने उपस्थित लोगों को एचआईवी एड्स विषय पर जानकारी दी ।बृजेन्द्र प्रताप ने कार्यशाला में 5 ब्लाकों परदहा, रानीपुर,दोहरीघाट,रतनपुरा एव कोपागंज में होने वाली कार्यशाला की तिथि व बैच पर जानकारी दी,जिसमे आशा,एनएम,आंगनवाड़ी,ग्राम विकास अधिकारी व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित किये जाने है।कार्यशाला 9 जनवरी को कोपागंज,13 जनवरी दोहरीघाट,16 जनवरी रानीपुर,17 जनवरी,परदहा एव 20 जनवरी को कोपागंज में तीनों बैच की कार्यशाला आयोजित किया जाना है।जनपद स्तरीय कार्यशाला में नागेंद्र पांडेय सीपीएम दिशा ने सभी का धन्यवाद दिया जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ आरके सिंह ने बुके दे कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्वागत किया।कार्यशाला में आईसीडीएस,बेसिक शिक्षा विभाग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे साथ ही टीआई,लिंक वर्कर व यूपीएनपी के प्रतिनिधि भी उपस्थिति रहे।कार्यशाला के अंत मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ऐसे कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देने को कहा।