अमित शाह अंबेडकर प्रकरण में अब दलित बस्ती में दिख रहा विरोध

27,दिसंबर, मऊ भाकपा माले व खेग्रामस द्वारा संसद (राज्यसभा)मे गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ 20 से 27 दिसंबर तक चलाए गए जन अभियान मे रतनपुरा व परदहा ब्लॉक के ग्राम सभा कहिंनौर, बस्ती, बहरवार,इकबालपुर, मोहम्मदपुर बरहिया मुहवा विजयगढ़,गाड़ा, मैडली, शहबतपुर, में बाबा साहब के मूर्तियों के समक्ष किया गया प्रदर्शन।

प्रदर्शनकारीयों ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा और प्रधानमंत्री मोदी से देश से माफी मांगने की मांग की। लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि जब से भाजपा आरएसएस की मोदी सरकार सत्ता में आई है लगातार संविधान और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। संवैधानिक संस्थाओं को स्वतंत्र कार्रवाइयों से रोका जा रहा है.लोकतंत्र संविधान की विरोधी भाजपा आरएसएस के नेता अब खुलेआम संसद में अमर्यादित गैरलोकतांत्रिक भाषाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।शीत सत्र में अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी भाजपा आरएसएस की गरीब कमजोर मजदूरों के प्रति हजारों साल से चले आ रहे घृणा नफ़रत को जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में रोजगार के अभाव में नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं. किसान कर्ज के जाल में फंसकर आत्महत्या कर रहा है. अब ताजा रिकॉर्ड बता रहा है कि बड़े पैमाने पर दिहाड़ी मजदूर भी आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। देश में आपसी सौहार्द को जानबूझकर नष्ट किया जा रहा है। क्रिसमस मना रहे लोगों के सामने जाकर भांगड़ा नाच किया जा रहा है. गांधी का भजन करने वाली गायिका को हूट किया जा रहा है. सांता क्लास बनकर डिलीवरी दे रहे डिलीवरी बॉय को कपड़े उतार कर जय श्री राम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। देश में हिंदुत्ववादी ताकते जगह-जगह नंगा नाच कर रही हैं और पुलिस तमाशाबिन बनी रहती है। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विद्याधर, शिव मूरत गुप्ता रामबदन,ओमप्रकाश, राम शब्द, कल्पनाथ, महेंद्र, हरिश्चंद्र शीतल, रामवृक्ष, अजय कुमार, सनी कुमार, रमाकांत,रमेश प्रसाद, राजू कुमार, अवधेश,कृष्ण,दीपक,अनिल कुमार मनोज कुमार, अनिल शास्त्री, शत्रुघ्न, प्रसाद,खुदी राम, सत्य प्रकाश, अश्वनी कुमार, गुल्लू, मनोज कुमार आदि शामिल रहे। *बसंत कुमार द्वारा जारी* 9451 652404



अन्य समाचार
फेसबुक पेज