साइबर पुलिस टीम द्वारा फर्जी वीजा बनाकर विदेश भेजने के नाम पर अवैध रुप से निकाली गयी 40,000 रुपये को वादी के खाते में वापस कराया गया–

पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि के पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम मऊ में पंजीकृत अभियोग 27/24 धारा 420 व 66सी, 66डी आईटी एक्ट में साइबर क्राइम मऊ द्वारा त्वरित कर्यवाही करते हुए वादी के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी वीजा बनाकर विदेश भेजने के नाम पर अवैध रुप से निकाली गयी 40,000 रुपये धनराशि को वादी के खाते में वापस कराया गया ।

किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर न करें, जालसाजों से सावधान रहे एवं किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराये।

बरामदकर्ता पुलिस टीम–
प्रभारी निरीक्षक श्री हरेन्द्र यादव थाना साइबर क्राइम , नि0 राकेश सिंह अपराध शाखा, हे0का0 शैलेन्द्र कुमार कनौजिया, का0 प्रभात कुशवाहा, का0 अनुप यादव, का0 प्रदीप कुमार पटेल, थाना साइबर क्राइम थाना मऊ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज