यह गाँव का ओलंपिक, खेल में हार-जीत अपनी जगह, प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चे बधाई के पात्र – शैलेंद्र सिंह
इन दिनों जनपद में चारों तरफ, सभी स्कूलों पर खेलों के तमाम कार्यक्रमो के आयोजन हो रहे हैं जिसके अंतर्गत मऊ के मधुबन में पिपरा सुग्गीचौरी स्थित के.वी. पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इन बच्चों के बीच वॉलीबॉल, कबड्डी, स्लो साइकिल रेस, स्नेक रेस, लेमन जूस रेस, पासिंग बाल, गोला फेंक, क्रिकेट जैसे कई खेलों का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार द्वारा मेडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा के मुंबई इकाई के सचिव डॉ. शशि भूषण पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
दो दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में रेड, ब्लू, यलो एवं ग्रीन कुल चार ग्रुप से 300 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। वॉलीबॉल में रेड हॉउस, कबड्डी में ब्लु हॉउस, स्लो साइकिल रेस में रेड हॉउस, स्नेक रेस में रेड हॉउस की टीम विजेता रही।
वहीं पासिंग बाल में ग्रीन तो गोला फेंक में रेड हॉउस का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में प्रिया, सचिन, शिवम, समीर, अभिप्रिया, अर्पिता, स्वाति, युवराज, भरत, निहारिका, शशिकला, विवेक जैसे बच्चों के प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। उपस्थित दर्शकों ने बच्चों के खेल देख, तालियाँ बजा कर इनके खेलों के प्रदर्शन की सराहना की।
विद्यालय के प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह एवं प्रधानाचार्या पूनम सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के समस्त स्टॉफ, अभिभावक एवं बच्चों को बधाई दी। कहा कि हार-जीत अपनी जगह है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं। गांव से ही अगले ओलंपिक के पौध निकलेंगे। खेल को बढ़ावा देने के लिए, खेलो इंडिया के तहत सरकार ने जिस तरह से खेल को महत्व दिया है, इससे बच्चों का चौतरफा विकास होगा। इस गांव का मिनी ओलंपिक भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा।उन्होंने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य में और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य ओ पी सिंह, आरपी पाण्डेय, धर्मेंद्र मौर्य, आदित्य सिंह, कंचन कुंवर, विपिन रेड्डी, नित्यानंद, पुनिता, रुक्मणि, सुमन, आरुषि, संजू सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं बच्चे मौजूद रहे।