तंबाकू मुक्त युवा अभियान, तंबाकू मुक्त शिक्षा संस्थान।

मऊ, 18 नवम्बर 2024

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल सिंह के निर्देशानुसार राम स्वरूप भारती इण्टर कॉलेज के प्रांगण में तंबाकू मुक्त युवा अभियान एवं तंबाकू मुक्त शिक्षा संस्थान के क्रम बच्चो के समक्ष जागरूक कार्यक्रम, येलो लाईन कैंपेन एवं शपथ ग्रहण का आयोजन प्रधानाचार्य एवं जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डा. अश्विनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के काउन्सलर बीरेंद्र यादव द्वारा तंबाकू के सेवन से एवं धूम्रपान से होने वाले कैंसर एवं अन्य गैर संचारी बीमारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, साथ ही साथ सहयोगी संस्था उत्तर प्रदेश हेल्थ वॉलंटरी से आए दिलीप पांडे के द्वारा बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाने एवं जिले में तंबाकू एवं धूम्रपान से होने वाले बीमारियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम का अपने जिले में किस प्रकार से सुचारू रूप से चलाया जा रहा है, इस जागरुकता कार्यक्रम में बच्चों के सहयोग की अपेक्षा की गई है। इसी क्रम में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार के द्वारा सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष लगभग 10 लाख लोग तंबाकू के सेवन से अकाल मृत्यु का शिकार हो जाते हैं, एवं प्रतिदिन लगभग 5500 युवा तंबाकू का उपयोग प्रारंभ करते हैं जिससे कि आने वाले समाज से स्वस्थ समाज की संरचना करना दुर्लभ होगा। डा.अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि तंबाकू से हृदय रोग ,स्वसन रोग एवं मुख एवं आहार नाल का कैंसर प्रमुखता से है । इस कार्यक्रम में डा. अश्विनी कुमार सिंह के द्वारा तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान एवम कार्यालय एवं परिसर हेतु एक शपथ का आयोजन बच्चों एवं शिक्षकों के समक्ष कराया गया एवं इसके उपरांत बच्चों के समक्ष येलो लाईन कैंपेन,पोस्टर, पैम्फलेट एवं तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान लिखे हुए झंडियों के माध्यम से तंबाकू एवं धूम्रपान मुक्त होने हेतू जागरूक किया गया। इसी क्रम में राम स्वरूप भारती इण्टर कॉलेज मऊ के प्रधानाचार्य विजय सिंह ने बताया कि बच्चों को उनके एवं उनके परिवार के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं इस प्रकार की किसी भी हानिकारक पदार्थों से दूरी बनाने की अपील की गई। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों, शिक्षकों एवं जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के कर्मचारियों के द्वारा पटकाओ, बैनर एवं आईईसी की माध्यम से येलो लाइन कैंपेन चलाकर राम स्वरूप भारती इण्टर कालेज मऊ को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के काउंसलर श्री वीरेंद्र यादव ,सोशल वर्कर श्री लक्ष्मीकांत दुबे,कंप्यूटर ऑपरेटर श्री सतीश गुप्ता एवं राम स्वरूप भारती इण्टर कालेज के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं बच्चे उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज