तीसरे दिन भी खेल महोत्सव के दौरान दिखा युवाओं का जोश

एयर इंडिया खेल प्रोत्साहन परिवार मऊ द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा हैं, प्रथम दिवस में कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न जनपदों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया व यह क्रिकेट प्रतियोगिता 3 नवम्बर से 5 नवम्बर तक चलेगा।

तीसरे व क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन 4 नवंबर को प्रथम पारी में सलेमपुर मुकेश 11 और रेड जोन मऊ की टीम आमने सामने लड़ी जिसमें सलेमपुर मुकेश 11 की टीम रेड जोन मऊ की टीम को 6 विकेट को हराकर विजई हुई। दूसरी पारी में बिहार और गाजीपुर अमित 11 की टीम एक दूसरे को टक्कर दी जिसमे गाजीपुर अमित 11 की टीम बिहार टीम को 7 रन से हराकर विजई बनी। तीसरी बारी में वही प्रतियोगिता बलिया और गाजीपुर आदिश 11 के बीच हुआ जिसमें बलिया 8 विकेट से जीती। चौथी पारी में विंध्याचल और सलेमपुर मुकेश 11 खेली जिसमें 14 रन से विंध्याचल को हराकर सलेमपुर मुकेश 11 सेमी फाइनल में पहुंची। आखिरी पारी में गाजीपुर अमित 11 और बलिया की टीम खेली जिसमें गाजीपुर अमित 11 बलिया को 16 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा। इस प्रकार से सेमी फाइनल में आगामी 5 नवंबर 2024 को इन चार टीमों के बीच सेमी फाइनल मैच खेला जाएगा: 1. रुद्रपुर देवरिया 2. आर.पी. 11 बनारस 3. गाजीपुर अमित 11 4. सलेमपुर मुकेश 11 खेलेगी। फाइनल मुकाबला भी 5 नवंबर को ही होगा जिसके मुख्य अतिथि दानिश आजाद अंसारी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित होने वाले हैं। इस प्रतियोगिता को करा रहे एयर इंडिया खेल प्रोत्साहन परिवार के सदस्य और पूर्व विधायक विजय राजभर ने सभी खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विजय राजभर पूर्व विधायक, ओमप्रकाश पांडेय, सत्यमित्र सिंह, अनिल सिंह नगर कोतवाल, सचिंद्र सिंह, दरोगा सिंह, पीयूष जायसवाल, सोनू टेलर, आशीष सिंह नन्हे, डॉ० विजय के सिंह, अभय सिंह सोनू, राघवेंद्र राय, डॉ० देवेंद्र नाथ राय, अरुण सिंह, शिवकुमार सिंह, अभिषेक सिह, सुनील यादव, विनोद गुप्ता विष्णु राजभर, सुनील दुबे सोनू, आलोक गुप्ता, रामा यादव, बृजेश गुप्ता, दिलीप पांडेय, ओमकार सिंह सत्यम, आदि लोग उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज