आवश्यकता से अत्यधिक ऊंचाई वाले एवं तेज आवाज में डीजे बजाने वाले स्वामियों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई

आगामी त्यौहार दीपावली लक्ष्मी पूजा तथा छठ पूजा के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक हुई संपन्

मानकों के विपरीत बजाने वाले डीजे स्वामियों के डीजे होंगे सीज तथा 25 हजार का लगेगा जुर्माना

मूर्ति विसर्जन वाले रास्तों से हटाए जाएंगे अतिक्रमण

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आगामी दीपावली लक्ष्मी पूजा, मूर्ति विसर्जन तथा छठ पूजा आदि के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विगत त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में जनपद के संभ्रांत नागरिकों तथा पुलिस प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों एवं प्रदेश व्यापार संघ अध्यक्ष उमाशंकर ओमर सहित अन्य सम्मानित व्यक्तियों द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि समस्याओं के साथ-साथ विशेष रूप से त्योहारों के अवसर पर डीजे अत्यधिक ऊंचाई एवं तेज आवाज में बजाए जाने की समस्या बताई गई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारी एवं समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि आगामी दीपावली लक्ष्मी पूजा मूर्ति विसर्जन एवं छठ पूजा के अवसर पर अत्यधिक ऊंचाई वाले डीजे तथा तेज आवाज में बजाने वाले डीजे स्वामियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए डीजे सीज तथा आवश्यकता अनुसार जुर्माना लगाकर दंडित किए जाएं। मूर्ति विसर्जन के संबंध में उन्होंने कहा कि यदि मूर्तियों का विसर्जन अपने पास के स्थानीय तालाबों में यदि मूर्ति विसर्जन करना चाहे तो सावधानीपूर्वक कर सकते हैं। इसके अलावा सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लास्टिक प्रतिबंध किए जाने पर अभियान चलाकर कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सभी अधिशासी अधिकारी को साफ सफाई का विशेष ध्यान देकर लक्ष्मी पूजा एवं छठ पूजा त्यौहार के पूर्व ही सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित शान्ति समिति के सदस्यों एवं जनपद के संभ्रांत नागरिकों से कहा कि त्योहारों के दौरान आने वाली समस्याओं तथा सुझावों को कभी भी जिला प्रशासन के समझ रख सकते हैं।पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने त्योहार को संपन्न कराए जाने के संबंध में कहा कि जनपद में पुलिस बल पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है, त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था एवं माहौल को खराब करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल खबर को ध्यान न देते हुए त्योहारों को मिलजुल कर संपन्न कराने में पुलिस एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने में पूर्व में जो मानक निर्धारित हैं, उसी के अनुरूप व्यवस्थाएं निर्धारित की जाएगी। छठ पूजा के स्थलों का निरीक्षण कर साफ सफाई एवं घाटों पर अत्यधिक जल होने की स्थिति को चिन्हित कर बैरिकेडिंग तथा गोताखोर, एंबुलेंस, दवाएं आदि की व्यवस्थाएं संबंधित अधिकारियों को करने के निर्देश दिए। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाकर शहर सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर संचालित मिठाइयों की दुकानों की जांच कर ले जिससे किसी बड़ी घटना को होने से रोका जा सके। उन्होंने जनपद में प्लास्टिक का प्रयोग न करने तथा प्लास्टिक मुक्त छठ घाट बनाने के लिए शांति समिति के सदस्यों का सहयोग करने को कहा। उन्होंने बताया कि सदर तहसील के अंतर्गत 80 लक्ष्मी मूर्ति, मधुबन तहसील के अंतर्गत 119 लक्ष्मी मूर्ति, घोसी तहसील के अंतर्गत 216 एवं मोहम्मदाबाद गोहाना के अंतर्गत 270 से अधिक मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। प्रदेश व्यापार संघ अध्यक्ष उमाशंकर ओमर, दिनेश भारती, भारत लाल रही, पूर्व अध्यक्ष तैयब पालकी, संजय वर्मा तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरशद जमाल ने विभिन्न समस्याओं क्रम में मुख्य रूप से मूर्ति विसर्जन वाले रास्तों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाना, रास्तों की मरम्मत, बिजली, साफ सफाई तथा डीजे प्रतिबंध किए जाने सहित अन्य समस्याएं उठाई गई। बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष तथा संबंधित अधिकारी एवं शांति समिति के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज