उद्यान विभाग की तरफ से मुफ्त में बांटे गए किसानों को मसालो के बीच

मऊ। प्रदेश एवं देश में मसाले की बढ़ती मांग एवं देश से निर्यात में मसाला फसलों,प्याज एवं लहसुन की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उद्यान विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत मसाला फसलों का क्षेत्रफल बढ़ाने हेतु किसानों को निशुल्क बीज वितरण किया जा रहा है।इसी कड़ी में जनपद मऊ में प्याज के 300 हेक्टेयर क्षेत्रफल तथा लहसुन के 45 हेक्टेयर क्षेत्रफल में पंजीकृत किसानों को अनुदान पर निशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ, राजकीय अलंकृत उद्यान, रोज गार्डन, चंद्रभानपुर में मनोज राय, जिला पंचायत अध्यक्ष, मऊ के द्वारा किया गया।

मनोज राय, जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बीज वितरण के पश्चात किसानों को किए गए संबोधन में किसानों से आह्वान किया गया कि जनपद में रबी मौसम में उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए बीज से ज्यादा से ज्यादा उत्पादन प्राप्त करते हुए जनपद को मसाला उत्पादन में अग्रणी जिला बनाएं और अपने दैनिक जीवन में मसाला के उपयोग में आत्मनिर्भरता पैदा करें तथा देश को प्याज, लहसुन का निर्यातक देश बनाने में अपना योगदान करें। उन्होंने प्याज, लहसुन की बढ़ती कीमतों का किसानों पर आर्थिक बोझ न पडने हेतु सभी किसानों से कम या ज्यादा एरिया में प्याज, लहसुन की खेती जरूर से करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी, सोम प्रकाश गुप्त द्वारा जाड़े की फसलों में मसाला फसल को एक प्रमुख फसल बताते हुए उसके आर्थिक एवं औषधि गुणों पर प्रकाश डाला गया।जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जनपद में प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति हेतु विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर किसानों के पंजीकरण उपरांत भारत सरकार की संस्था राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान, नासिक (एन एच आर डी एफ)से प्याज की एग्री फाउंड लाइट रेड प्रजाति एवं लहसुन की जी- 282 प्रजाति का बीज प्राप्त करते हुए सोलह बिस्वा प्याज क्षेत्रफल हेतु एक किलोग्राम बीज तथा आठ विस्वा लहसुन क्षेत्रफल हेतु तीन किलोग्राम बीज अनुदान सीमा के अंतर्गत किसानों को निशुल्क दिया जा रहा है। आज के बीच वितरण कार्यक्रम में प्रत्येक विकासखंड से 20 कृषक आए तथा कुल 108 किसानों को बीज वितरण करते हुए कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।अक्टूबर माह में योजना में पंजीकृत लगभग दो हजार किसानों को ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बीज वितरण कार्यक्रम करते हुए बीज निशुल्क वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में योजना प्रभारी अरुण कुमार यादव,ब्लॉक प्रभारी सुनील कुमार, चंद्रभान, बालजीत, राजकुमार ,कार्यालय सहायक अमरनाथ यादव ,रामसमुझ यादव,योगेंद्र यादव सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज