किसान त्रस्त, ग्राम प्रधान मस्त; पक्की नाली और ड्रेन पाटकर जेसीबी से बनवाया चकमार्ग
ग्राम प्रधान की मनमानी; पक्की नाली और ड्रेन पाटकर बनवाया चकमार्ग, ग्रामीण परेशान
जनपद में विकासखंड कोपागंज की मुस्कुरा ग्राम पंचायत में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान गुड्डी देवी ने पक्की नाली तोड़वाकर चकमार्ग बनवाया है। ड्रेन को पाटकर मिट्टी चकबंध कार्य की भी शिकायत है। नाली तोड़ने और ड्रेन को पाटने से ग्रामीण काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकारी नाली तोड़ देने से उन्हें फसलों की सिंचाई करने में परेशानी होती है। ड्रेन पाट दिए जाने के कारण खेतों में बारिश का पानी जमा हो रहा है जिससे धान की फसल बर्बाद हो गई और गेहूं की बुवाई बाधित है।
ग्रामीणों ने पक्की नाली तोड़े जाने और ड्रेन पाटे जाने की लिखित शिकायत संबंधित विभागों को सौंपी है। इसके मुताबिक, नसोपट्टी स्थित ट्यूबेल की पक्की नाली मुस्कुरा और ढाढाचवर तक जाती थी उसे तोड़कर लगभग 500 मीटर तक चकमार्ग बना दिया गया। मौके पर चकमार्ग से ज्यादा लोगों को नाली की जरूरत थी। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने मनरेगा से धन लूटने के चक्कर में मिट्टी चकबंध कार्य करवाया क्योंकि इसमें जेसीबी का इस्तेमाल हुआ। कन्हैया के ट्यूबेल से ढाढाचवर बॉर्डर तक मिट्टी चकबंध कार्य में 1,82,024 रुपये एवं किशोर के ट्यूबेल से कन्हैया के ट्यूबेल तक 1,26,072 रुपये का खर्च दिखाया गया जिसमें भारी लूट का दावा है।
ड्रेन पाटे जाने को लेकर सिंचाई विभाग को साल भर के भीतर दूसरी शिकायत भेजी गई है। इसके मुताबिक, अधिशासी अभियंता के निर्देश के बावजूद ग्राम प्रधान मुस्कुरा ने ड्रेन को पाटकर चकमार्ग बनवाया है। सिंचाई खंड, मऊ की ओर से दिसंबर 2023 में यह पत्र जारी हुआ था। दावा है कि ड्रेन को मनरेगा मजदूरों के बजाय जेसीबी से पटवाया गया जिसका वीडियो साक्ष्य मौजूद है। लौहर के खेत से पिच रोड तक मिट्टी चकबंध कार्य में 2,33,085 रुपये का खर्च दिखाया गया जिसमें भारी भ्रष्टाचार का आरोप है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी। सरकारी धन लूटने वालों पर प्रशासन सख्त ऐक्शन लेगा।