तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों के छात्रों ने बिखेरे जलवा

0 रोटरी क्लब मऊ एवं पर्यावरण विद शैलेंद्र कुमार के प्रयास से हुई संगोष्ठी 0 दो दर्जन से अधिक विजेता को अंगवस्त्रम, पेन, घड़ी और प्रमाण-पत्र से हुए सम्मानित 0 डॉ खत्री की याद में हुई शोक सभा, पत्नी और पुत्र ने लगाया खत्री वट

मऊ। रोटरी क्लब मऊ नाथ भंजन के तत्वावधान में रविवार को मऊ महादेव मंदिर तमसा तट के किनारे पर्यावरण संरक्षण, पानी बचाओ और नदी बचाओ उद्देश्य को लेकर आजीवन प्रतिदिन एक पौधरोपण को संकल्पित पर्यावरणविद् शैलेन्द्र यादव जी के सौजन्य से तमसा नदी मऊ के तट पर "चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता" एवं "नदी एवं जल संरक्षण" विषयक संगोष्ठी संपन्न हुई। इसमें चित्रकला जूनियर स्तर में प्रथम जाह्नवी, द्वितीय द्विवांशी बरनवाल, तृतीय रश्मि चौरसिया, सीनियर में समूह शीतल यादव, द्वितीय सूरज साहनी, तृतीय अर्शी बानो, रंगोली जूनियर स्तर प्रथम समूह प्राची श्रीवास्तव, द्वितीय समूह वैष्णवी द्विवेदी, तृतीय समूह पायल, सीनियर में प्रथम समूह पल्लवी गौतम, द्वितीय सृष्टि ने स्थान प्राप्त किया। तमसा तट पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमए के अध्यक्ष और रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य डॉ.एससी तिवारी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिव पुनीत श्रीवास्तव, शैलेन्द्र यादव, डॉ. रामविलास भारती एवं समस्त अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र,अंगवस्त्रम, कलम,घड़ी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यहां आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.एससी तिवारी ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का अमूल्त धरोहर है। इसका संरक्षण करना अपने जीवन का संरक्षण करना है। अपने घरों से पानी की बचत करें और अपव्वय होने से बचे। जो पौधे लगाएं उसे अंत तक संरक्षित रखें। अध्यक्षीय संबोधन में रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि जो पेड़ लगाएं, उसे बचाने की भी जिम्मेदारी हम सभी की है। गोल्ड मेडलिस्ट एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ.रामविलास भारती ने कहा कि नदियों और जल को प्रदूषित होने से बचाएं और प्रकृति के अनुसार आचरण करने का प्रयास करें। प्रकृति मानव भेद नहीं करती है, इसलिए हमें भी प्रकृति के साथ अन्याय करने से बचना चाहिए। डॉ.तेजभान ने कहा कि नदियों को दूषित होने से बचाएं। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एच.एन.सिंह ने कहा कि जीवन में पेड अवश्य लगाएं। नीलम सराफ ने कहा कि हमें पेड़ पौधों के कर्ज को नहीं भूलना चाहिए। इनरव्हील की अध्यक्ष मीणा लाल श्रीवास्तव एवं सचिव ज्योति सिंह ने पर्यावरण बचाने की जरूरत पर बल दिया। पूर्व सचिन सचिंद्र सिंह ने भी कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरण एक चुनौती बन रही है। क्लब के संस्थापक सदस्य शमीम साहब ने कहा कि मौजूदा समय में पानी और हवा के लिए हमें गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। तमसा नदी के किनारे घाट पर आयोजित कार्यक्रम में नदी, जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति मुख्य अतिथि डॉ.एससी तिवारी ने सभी लोगों को शपथ दिलाई गई। अंत में उपस्थित जनसमूह द्वारा रोटरी क्लब मऊ के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय डॉ एसएन खत्री के प्रति दो मिनट का मौन रहकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। तदोपरांत डॉक्टर खत्री की धर्मपत्नी आशा खत्री एवं उनके पुत्र डॉ शांतनु ने परिसर में डॉक्टर खत्री वट लगाया। कार्यक्रम के आयोजक पर्यावरणविद् शैलेन्द्र यादव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आजीवन पर्यावरण संरक्षण एवं आजीवन पेड़ लगाने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब के सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नदियों और जल संरक्षण को अपने जीवन का लक्ष्य बताया। संचालन बृजेश यादव ने किया। इस अवसर पर अंजनी सिंह, डॉ एके सिंह डॉ. खालिद डॉ.मृत्युंजय, डॉ.नागेंद्र सिंह, सौरभ बरनवाल, अंजनी सिंह, डॉ.तेजभान, अरबाज खान, पवन कुमार गुप्ता ,पूजा राय,सावित्री, शालिनी यादव, आभा त्रिपाठी, अनीता यादव, मंजू चौरसिया, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज