जिलाधिकारी ने यातायात माह का किया शुभारंभ, लोगों को दिलाई यातायात सुरक्षा शपथ।

यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, यातायात माह के दौरान लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु दिए निर्देश।

आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने यातायात माह नवंबर 2024 का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों को यातायात सुरक्षा शपथ दिलाने के साथ ही यातायात जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इस दौरान उन्होंने चौराहे पर बिना हेलमेट लगाए निकल रहे दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट भी प्रदान किया तथा लोगों को यातायात नियमों का परिपालन करने हेतु अपील भी की। अपने संबोधन में यातायात नियमों के अनुपालन से संबंधित समस्त विभागों को उनके लिए निर्धारित कार्यों को सतर्कता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना इस अभियान का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। सड़क दुर्घटना एवं उससे होने वाली मौतों में ज्यादातर 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लोग सम्मिलित होते हैं एवं सबसे ज्यादा मौतें भी इसी आयु वर्ग के लोगों की होती है, जिसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों का पालन न करना तथा तेज गति से वाहन चलाना है। जिलाधिकारी ने निर्धारित गति से वाहन चलाने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने मीडिया से संबंधित लोगों से भी आग्रह किया कि यातायात माह के दौरान किए जा रहे कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार करें तथा लोगों को जागरूक करें। पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी ने अपने संबोधन में कहा यातायात माह के दौरान प्रतिदिन कोई न कोई कार्यक्रम होगा इस दौरान लोगों को जागरूक करना सबसे प्रमुख कार्य होगा। इसके अलावा प्रवर्तन कार्य अंतिम उपाय है जिसके माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाना सिर्फ पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है इसमें सबकी भागीदारी आवश्यक है। विभिन्न विभागों के सम्मिलित प्रयास से पिछले दो माह में सड़क दुर्घटनाओं होने वाली मौतों में कमी आई है। हमारा प्रयास होगा कि इसमें और प्रयास कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। पुलिस अधीक्षक ने भी जागरूकता कार्यक्रमों में मीडिया का महत्वपूर्ण भूमिका मानते हुए मीडिया से जुड़े लोगों से लोगों को जागरूक करने की अपील की। अपर पुलिस अधीक्षक ने भी कहा कि यातायात माह का मुख्य उद्देश्य वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा दुर्घटनाओं की वजह से मौतों की संख्या में कमी लाना है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात, सीओ सीटी, संबंधित थाना अध्यक्ष, यातायात पुलिस से संबंधित लोग तथा बड़ी संख्या में स्कूलों से छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज