सामुदायिक शौचालय पर लाखो खर्च होने के बावजूद भी नही हो पा रहा उपयोग

मऊ (रानीपुर)

विकास खंड रानीपुर के ग्राम सभा पिरूआ में बने सामुदायिक शौचालय वर्ष 2020-21 में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव में खुले में शौच से मुक्त करने के लिए ग्राम पंचायत में लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया, लेकिन विभाग एवं ग्राम प्रधान के उदासीनता के चलते इन सामुदायिक शौचालयों में ताला लटकता रहा है । शौचालय की स्थिति इतना खराब कि वहां शौचालय के अगल बगल गंदगी का अंबार है।जब ताला ही नही खुलेगा तो गंदगी होना लाजमी है।
विभागीय लिस्ट में कार्य हुआ पूरा धरातल पर सामुदायिक शौचालय आज भी है अधूरा

ब्लॉक लिस्ट में कार्य को पूर्ण करने में रानीपुर के अधिकारी अव्वल दर्जा प्राप्त कर चुके है। वही सामुदायिक शौचालय का अभी तक गड्ढा नही पूर्ण है।


अगर सचिव महोदय आते तो ग्राम सभा मे तो ग्राम सभा का हालत ऐसा नही होता* वहां पर नयूकत महिला टेक केयर ने बताया की ग्राम प्रधान ने मना किया है। की जब तक हम नही कहेगे तबतक समुदायिक शौचालय का ताला नही खुलना चाहिए। ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया की जब से शौचालय बना है आज तक महिला टेक केयर को ताला खोलने के लिए मना किया गया है। ये सामुदायिक शौचालय किस काम का है जब ताला ही नहीं खुलेगा तो। सचिव महोदय और ग्राम प्रधान जी द्वारा मानदेय का हो जाता भुगतान, आखिर क्यों? *ग्रामीणों का सवाल शिकायत किससे करें?* ग्रामीणों द्वारा बताया गया की किससे शिकायत किया जाय, जब महिला टेक केयर नियुक्त किया गया तो बता नहीं गया की साफ सफाई करना है। *एक सवालिया निशान जो आम जनमानस को कर रहा परेशान कि आखिर सामुदायिक शौचालय पर नियुक्त महिला टेक केयर किसकी है ख़ास?* सहायक विकास अधिकारी सुनील कुमार द्वारा सामुदायिक शौचालय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज