बच्चों के भविष्य को लेकर हमेशा तत्पर रहती है वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ
बच्चों के भविष्य को लेकर हमेशा तत्पर रहती है वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ
दिनांक 06/01/2025 को वेदांत क्रिकेट क्लब के मैदान कोच सुन्दरम दुबे के प्रतिनिधित्व मे अरुणाचल प्रीमियर लीग के डायरेक्टर रहे मेराज खान और मुंबई मे कोचिंग दे रहे प्रतीक गुप्ता जो इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेल का प्रशिक्षण देते उनके द्वारा एकदिवसीय प्रैक्टिस कैंप का आयोजन किया गया जिसमे मुम्बई से आये कोच प्रतीक जी ने बताया की किस प्रकार हमें अपने गेम जो आगे बढ़ाना और सीखना है एक आम खिलाड़ी और इंटरनेशनल खिलाड़ी मे क्या अंतर है उनकी प्रैक्टिस और हमारी प्रैक्टिस के क्या अंतर और क्या खूबियां है बाकि रविवार को पुरे दिन का एक सेशन वेदांत क्रिकेट क्लब डॉ एस एन खत्री गली के ग्राउंड पर रखा जायेगा जिसमे नए खिलाड़ियों को बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग के साथ डाइट प्लान पर जिक्र किया जायेगा वही मेराज खान और कोच सुन्दरम दुबे ने बताया कि 17 जनवरी से 25 जनवरी तक होने वाले साउथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन अद्रा ग्राउंड पर होने वाले ऑल इंडिया डी आर एम कप के लिए मऊ से वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ की टीम जाएगी जिसके लिए 12 तारीख को एक ट्रायल का आयोजन होगा जिसके लिए मऊ के खिलाड़ी भाग ले सकते है वही झारखण्ड स्टेट से U-15 वुमन टीम मे खेल कर आयी अन्नू भारती का भी स्वागत किया गया कोच सुन्दरम दुबे ने बताया कि वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ के क्रिकेट को एक नए आयाम पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है उसके लिए समय समय पर छोटे बड़े कैंप और टूर्नामेंट का आयोजन कराती है और खिलाड़ियों को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करती है जिससे जिले का नाम हो।