नगर विकास मंत्री मेरे लिए गाडफादर–अरशद जमाल*

25 करोड़ की लागत से नगर के 6 पोखरों का सुंदरीकरण और 35 मार्गों के निर्माण और विद्युतीकरण का होगा कार्य

मऊनाथ भंजन। नगर पालिका परिषद मऊ में नगरीय झील तालाब पोखर संरक्षण योजना के अंतर्गत नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा के निर्देश पर पोखरों के सुंदरीकरण हेतु शासन द्वारा 14 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह बातें पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बतायी हैं। इस संदर्भ में उन्होंने मा0 मंत्री जी का आभर व्यक्त करते हुये कहा है कि शासन ने जिस उद्देश्य से उक्त धनराशि को आवंटित किया है उसे जल्द ही क्रिया रूप देने का प्रयास किया जाएगा। मेरे द्वारा पोखरों का चयन कर लिया गया है। इस के लिये टेंडर प्रक्रिया चल रही है। सभी औपचारिकतायें पूर्ण कर अतिशीघ्र कार्य भी आरम्भ कर दिये जायेंगे।

अध्यक्ष नगरपालिका ने बताया कि इसी प्रकार नगरपालिका द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनान्तर्गत नगर पालिका परिषद, मऊनाथ भंजन, मऊ में सम्मिलित नये क्षेत्रों हेतु शासन द्वारा 34 अति आवश्यक कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके लिये भी आगामी 15 दिनों के अन्दर टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के उपरान्त जल्द ही सारी औपराचिकतायें भी पूर्ण कर कार्य आरम्भ कर दिया जायेगा।

श्री जमाल ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत मुख्य रूप से नगरपालिका परिषद मऊ में सम्मिलित हुये नये गांवों में 10 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किये जा रहे हैं जिनमें वार्ड नं0 7 परदहां में पोखरे निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण, वार्ड नं0 14 बकवल में आराजी नम्बर 549 में तालाब का पुनरूद्धार/सौन्दर्यीकरण, वार्ड नं0 16 सलाहाबाद में आराजी नम्बर 1555 में तालाब का पुनरूद्धार/सौन्दर्यीकरण, वार्ड नं0 03 इमिलियाडीह में आराजी नम्बर 470 में तालाब का पुनरूद्धार/सौन्दर्यीकरण, वार्ड नं0 03 बढुआ गोदाम में बहरीपुर में आराजी नम्बर 286 में तालाब पुनरूद्धार/सौन्दर्यीकरण, वार्ड नं0 03 बढुआ गोदाम में आराजी नम्बर 947 में तालाब का पुनरूद्धार/सौन्दर्यीकरण कार्य शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद, मऊ के वार्ड नं0 1 गालिबपुर नसोपुर में सी०सी० रोड व नाली निर्माण, वार्ड नं0 08 मुहल्ला ताजोपुर में 7 मीटर ऑक्टागोनल सिंगल आर्म 120 वॉट के साथ 26 अदद स्ट्रीट लाईट भूमिगत पाईप केबिल के माध्यम से लगाने का कार्य के साथ ही अन्य वार्डाें में आर०सी०सी० नाला निर्माण, पार्क का सौन्दर्गीकरण, पिच सड़क, साइड पवाल आदि लगभग 3 करोड़ से भी अधिक धनराशि से पूर्ण किये जाने की योजनाओं पर कार्य किया जाना है। इसके इलावा भी कई वार्डाें मंे निर्माण एवं विकास के कार्याें को कराने वाले टेंडर प्रक्रिय में हैं। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि नगर के विकास का पहिया अब तेजी से घूमने वाला है। उन्होंने बताया कि विकास कार्याें का संचालन सूक्ष्म समन्वय के माध्यम से सुगम बन जाता है। उन्होंने नगर विकास मंत्री मा0 ए0के0 शर्मा जी को अपना गाडफादर बताते हुये कहा कि वर्तमान में चूँकि मंत्री जी एवं मैं स्वयं कार्य करने वाले लोग हैं इस लिये नगर का विकास अपने स्वर्णिम दौर में प्रवेश कर चुका है। उनका कहना है कि मंत्री जी के संरक्षण में मुझे काम करने का अलग ही आनन्द मिल रहा है। अरशद जमाल ने अपने पिछले कार्यकाल का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने नगर को विकास की नई दिशा दे कर यह साबित किया था कि उनके जैसा व्यवस्थित काम करने वाला जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र एवं क्षेत्र की जनता के लिये किसी सेवक के स्वरूप होता है। आज उन्हें नगर विकास मंत्री जी का साथ एवं मार्गदर्शन प्राप्त है। वह कहते हैं कि मंत्री जी का संरक्षण हमारे लिये नगर को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने हेतु एक विशेष अवसर है। यह साथ किसी वर्दान से कम नहीं जो मा0 ए0के0 शर्मा जी के नेतृत्व एवं उनके संरक्षण तथा सहयोग से नगर के सर्वांगीर्ण विकास के रूप में अति शीघ्र मेरे द्वारा मूर्त रूप ले लेगा। श्री जमाल ने इसके लिये श्री शर्मा का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आज से पूर्व मैंने स्वयं में कार्य के प्रति इतनी उर्जा नहीं पायी थी। यह उर्जा मा0 मंत्री जी के मार्गदर्शन एवं उनके द्वारा मुझे प्राप्त स्नेह का नतीजा है। उन्होंने बताया कि मैंने भी नगर के विकास का जो लक्ष्य निर्धारित किया था उसे और भब्य रूप दे दिया है क्यों कि मुझे लगता है कि अब लक्ष्य को और बड़ा करने की आवश्यकता है। अरशद जमाल ने बताया कि जब कोई काम करने वाला व्यक्ति किसी काम करने वाले अन्य व्यक्ति का साथ पा लेता है तो लक्ष्य के प्रति उसका दृष्टिकोण बदलना स्वभाविक है। श्री जमाल ने कहा कि ईश्वर ने चाहा तो मंत्री जी के सहयोग से हम दोनों मिलकर अपने नगर को सुन्दर एवं स्वच्छ वातावरण के साथ ही इसे विकसित तथा अति उन्नत नगर बनायेंगे। दिनांकः 07.01.2025



अन्य समाचार
फेसबुक पेज