13 जनवरी को निषाद पार्टी अपना 12वा संकल्प दिवस जनपद गोरखपुर में मनाएगी

मऊ में निषाद पार्टी की रथ यात्रा का भव्य स्वागत

आज दिनांक 02 जनवरी 2025 दिन बृहस्पतिवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” द्वारा संवैधानिक अधिकार यात्रा 34वें दिन जनपद मऊ पहुँचने पर भव्य स्वागत हुआ। निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। जनपद में यात्रा का निरीक्षण भवन से ग़ाज़ीपुर तिराहा से भीटी से भातकोल मोड़ कोपागंज से काछी कलाँ हाईवे से फ़तेहपुर ताल से बीबीपुर से सर्वोदय इंटर कॉलेज से मधुवन मोड़ से मधुवन से दुबारी तिराहा से मनपरवा गेट से बंधा से मिश्रौली से जनपद आज़मगढ़ के लिए प्रस्थान हुआ। श्री निषाद जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद मऊ का आशीर्वाद और स्नेह निषाद पार्टी को हमेशा से मिलता रहा है, निषाद समाज के युवाओं का जोश आज बता रहा है कि निषाद पार्टी अपने सिद्धांतों पर अडिग है, श्री निषाद जी ने *“वीर तुम बढ़े चलो-धीर तुम बढ़े चलो”* के आधार पर निषाद समाज के युवाओं को मछुआ आरक्षण को लेकर आगे बढ़कर निषाद पार्टी का साथ देना होगा, और संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा को आरक्षण मिलने तक आगे ले जाना होगा, उन्होंने कहा कि पूर्वरती सरकारों ने मछुआ समाज के आरक्षण के नाम पर केवल ठगने का काम किया है, किंतु आपको अब अपने आरक्षण के मुद्दे से भटकाना नहीं है, और भटकाने वाले नेताओं को समाज का बहिष्कार करना होगा। संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा निषाद समाज को धोखेबाज़ों से सावधान होने को लेकर ही नकाली जा रही है। श्री निषाद जी ने कहा कि निषाद समाज को पूर्व की सत्ताधारी पार्टियों ने पिछलग्गू और वोट बैंक समझकर राजनीति करने का काम किया है, किंतु अब निषाद समाज अपनी पार्टी और अपने बैनर के तहत आगे बढ़ रहा है। श्री निषाद जी ने दिनांक 31 दिसंबर 2024 की रात जनपद देवरिया से बलिया आते हुए खजेरी थाना क्षेत्र में हुए क़ाफ़िले के सड़क हादसे पर बताया कि बीती रात संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा जनपद देवरिया से जनपद बलिया के लिए प्रस्थान किया था, जनपद बलिया के खजेरी थाना क्षेत्र में यात्रा का एक वाहन अचानक सड़क पर आये जानवर को बचाने के चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नीचे खाई में गिर गई, हादसे में वाहन सवार पार्टी की महिला मोर्चा सदस्य घायल हुई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार जनपद बलिया की सीएचसी व ज़िला अस्पताल में सीएमओ व सीएमएस की देख रेख में करवाया गया है, तत्पश्चात सभी घायलों को गोरखपुर में बेहतर उपचार के लिए रवाना कर दिया गया है। श्री निषाद जी ने कहा घटना अप्रत्याशित और अचानक जानवर आने के चलते हुई है, निषाद पार्टी सभी घायलों व उनके परिजनों के साथ खड़ी है, बेहतर उपचार के लिए गोरखपुर के बड़े निजी अस्पताल में भेज दिया गया है, सभी के परिजनों को सूचित किया जा चुका है साथ ही सभी घायलों के उपचार का खर्च निषाद पार्टी वहन करेगी। निषाद पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है ऐसे में आज पार्टी उनके हर सुख दुख में उनके साथ खड़ी है। *12वें संकल्प दिवस के आयोजन पर* श्री निषाद जी ने कहा कि आगामी 13 जनवरी 2025 को निषाद पार्टी अपना 12वाँ संकल्प दिवस जनपद गोरखपुर में मनाने जा रही है और इस संकल्प दिवस पर प्रदेश के सभी जनपदी से मछुआ समाज के लोग पहुचेगे और संकल्प दिवस में ही मछुआ समाज के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक आरक्षण के मुद्दे को नई दिशा देने का काम किया जायेगा। इस मौक़े पर बाबू राम निषाद, मोहन निषाद, सुरेंद्र निषाद, राजन निषाद, पाँचू निषाद, क्रांति निषाद, राम प्रकाश निषाद, महादेव निषाद, कल्पनाथ साहनी, रमेश निषाद, राम प्यारे निषाद, उर्मिला देवी, जनकनंदनी निषाद आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज