_क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय द्वारा महिला थाना जनपद मऊ का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया
थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, आदि का अवलोकन किया गया तथा अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान भ्रमण कर महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह, बैरक, भोजनालय, शस्त्रागार, शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया तथा सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी से प्रार्थना पत्रों को गम्भीरतपूर्वक सुनने तथा निस्तारण के बाद नियमित फीडबैक लेने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही साथ थाना परिसर में भ्रमण कर साफ-सफाई इत्यादि का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई उच्च स्तर का बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज