निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली के दिए निर्देश।

आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के उपरांत शिकायतकर्ता से लें फीडबैक:- जिलाधिकारी

कर-करेत्तर राजस्व की वसूली तथा सीएम डैशबोर्ड आधारित राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न।

आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कर करेतर राजस्व की वसूली तथा सीएम डैशबोर्ड पर आधारित राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। कर कर करेतर राजस्व प्राप्तियो की समीक्षा के दौरान निर्धारित माह के सापेक्ष व्यापार कर में 98.87 प्रतिशत, स्टांप रजिस्ट्रेशन में 85.31 प्रतिशत, परिवहन कर में 127.39 प्रतिशत, आबकारी में 86.92 प्रतिशत खनन में 217.87 प्रतिशत, विद्युत देय में 48.52 प्रतिशत की वसूली पाए गई। परिवहन, खनन, बैंक देय में निर्धारित वसूली वर्ष माह अक्टूबर से नवम्बर तक जनपद ने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत से अधिक की प्राप्ति की। जिलाधिकारी ने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली वाले विभागों को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए,जिससे वित्तीय वर्ष हेतु निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। आबकारी अधिकारी को आबकारी की वसूली में विशेष प्रयास कर अपनी रैंकिंग सुधारने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने विद्युत विभाग में अभी तक मात्र 48.52 प्रतिशत वसूली पर वसूली बढ़ाने हेतु आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए। चिकित्सा तथा लोक स्वास्थ्य विशेष ध्यान देते हुए प्रतिशत में सुधार लाने के भी निर्देश दिए। नगरी निकाय की वसूली में खराब प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम डैशबोर्ड आधारित राजस्व कार्यो की नवंबर माह में जारी रैंकिंग में खराब प्रगति वाले विभागों को लगनतापूर्वक कार्य करते हुए रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिन विभागों का ए प्लस या ए ग्रेड नहीं है उनको विशेष प्रयास कर ए प्लस या ए ग्रेड में लाने के भी निर्देश। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिकयतों का निस्तारण करने तथा शिकायतकर्ता से फीडबैक अवश्य लेने के निर्देश दिए तथा असंतोष जनक फीडबैक पाए जाने पर शिकायतकर्ता की संतुष्टि हेतु आवश्यक प्रयास करने को कहा। उन्होंने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए।10 बड़े बकायदाओं से वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज