थाना दक्षिण टोला साइबर पुलिस टीम द्वारा AnyDesk एपलिकेशन डाउनलोड कराकर ऑनलाइन रुपयों की धोखधड़ी कर बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ठगी गयी कुल धनराशि 26602 रुपये वापस कराया गया–

पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दक्षिण टोला साइबर पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए AnyDesk एपलिकेशन डाउनलोड कराकर ऑनलाइन रुपयों की धोखधड़ी कर बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ठगी गयी ।

पीडिता प्रांजल गुप्ता पुत्री मनोज कुमार गुप्ता निवासी आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक मिर्जाहादीपुरा थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ के कुल 26602 रुपये की कुल धनराशि को पीडिता के खाते में पुनः वापस कराया गया । आवेदक द्वारा मऊ पुलिस को आभार व्यक्त किया गया । साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है। बस जागरुक रहकर ही साइबर फॉड से बचा जा सकता है।
बरामदकर्ता पुलिस टीम–
प्रभारी निरीक्षक दक्षिण टोला श्री धर्मेन्द्र सिंह, म0का0 ज्योति थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज