रोटरी और आईएमए की यातायात रैली को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0 सामाजिक सरोकारों को पूरा करने में रोटरी कर्तव्य निष्ठ: पुलिस अधीक्षक

0 बिना हेलमेट जा रहे एक बाइक सवार को एसपी ने पहनाया हेलमेट

0 रैली निकालकर जनमानस को दिया सुरक्षित यात्रा करने का संदेश

मऊ। नगर के ग़ाज़ीपुर तिराहा पर रोटरी क्लब मऊ के तत्वावधान में आयोजित नवंबर माह यातायात जागरुकता रैली को सोमवार को पुलिस अधीक्षक ईलामारन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को मुख्य अतिथि एसपी इलामरन जी ने हरी झंडी दिखाने के साथ ही बिना हेलमेट जा रहे एक युवक को हेलमेट भी प्रदान किया। रैली में आईएमए, जेपी हीरो, शादाब अंसारी टीवीएस, चन्द्रा बजाज एजेंसी और यातायात पुलिसकर्मी भी मोटरसाइकिल और कार लेकर शामिल रहे।

यातायात जागरुकता रैली नगर के ग़ाज़ीपुर तिराहा,आजमगढ़ मोड़, सहादतपुरा, मुंशीपुरा ,मिर्जाहादीपुरा ,औरंगाबाद, टीसीआई मोड़ ,बलिया मोड़,भीटी,बाईपास,फातिमा मोड़ से ग़ाज़ीपुर तिराहा आकर समाप्त हुई। रैली में रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत श्रीवास्तव,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एस सी तिवारी और सचिव डॉ कंचन लता ने मुख्यअतिथि एसपी इलामरन जी का अंगवस्त्रम,पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यहाँ सभा में एसपी इलामरन ने कहा कि रोटरी क्लब का कार्य काफी सराहनीय है। हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। इस दौरान मुख्य रुप से अंसारी टीवीएस,चंद्रा टीवीएस और जेपी हीरो के कर्मचारी भी रैली में बाइक के साथ शामिल रहे। कार्यक्रम में रोटरी संस्थापक सदस्य शमीम अहमद, डॉ संजय सिंह, डॉ अमित रंजन,सचिन्द्र सिंह,डॉ एस खालिद,निखिल वर्मा,शादाब अंसारी,आशीष सिंह, एसपी दुबे,डॉ प्रतिमा सिंह आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज