दस हजार रुपए से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों, उपकरणों आदि हेतु लाभार्थियों का चयन ई लॉटरी के माध्यम से चयन 14 नवंबर को।

कृषि उपनिदेशक श्री सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जनपद के ऐसे किसान जिन्होंने कृषि विभाग के पोर्टल से ₹10000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों/ कृषि रक्षा उपकरणों, कस्टम हायरिंग सेंटर,रोटावेटर, मल्टीक्रॉप थ्रेशर एवं स्मॉल गोदाम आदि की बुकिंग की है उनका चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यकारी समिति के समक्ष दिनांक 14 नवंबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे कृषि भवन मऊ के सभागार में ई लॉटरी के माध्यम से संपन्न किया जाएगा, जिसमें किसानों की उपस्थिति अनिवार्य है। बुकिंग करने वाले कृषक की अनुपस्थिति में उपस्थित कृषकों एवं समिति के द्वारा ई लॉटरी के माध्यम से चयनित लाभार्थियों के नाम से सहमत माना जाएगा एवं उन्हें कोई आपत्ति नहीं है ऐसा मानकर प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।अतः उन्होंने समस्त ऐसे किसानों को उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज