सर्वे कर टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण कराने के दिए निर्देश।
नियमित टीकाकरण कार्यक्रम जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न।
आज मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम हेतु 16 नवंबर 2024 तक टीकाकरण से वंचित बच्चों का सर्वे किया जाना है। तथा 21 नवंबर तक माइक्रो प्लान तैयार कर राज्य स्तर पर उपलब्ध किया जाएगा इसके उपरांत यह कार्यक्रम 25 नवंबर 2024 से 6 दिसंबर 2024 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम में mr1 एवं mr2 टीके से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की इसकी कार्य योजना तैयार कर समय से राज्य स्तर पर उपलब्ध करा दें एवं इस कार्यक्रम के तहत आशाओं को घर-घर जाकर सर्वे कराने के निर्देश दिए एवं जहां पर आशाएं नहीं है वहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सर्वे करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण से जुड़े सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सही समय पर टीकाकरण की जानकारी नहीं मिलने पर बच्चे टीकाकरण से वंचित हो जाते हैं। इसलिए टीम बनाकर जनपद के सभी एरिया का सर्वे कराए एवं टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े डॉक्टर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।