रोटरी किड्स प्रतियोगिता में सीनियर केजी वर्ग में पार्थेश्वर सिंह और जूनियर में कैसवि मिश्रा आए अव्वल

0 विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल हुए बच्चे हुए सम्मानित
0 रोटरी क्लब मऊ ने बच्चों को बाटे तुलसी पौधे

मऊ। रोटरी क्लब मऊ के तत्वावधान में शुक्रवार को किडजी प्री स्कूल मऊ के प्रांगण में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। साथ ही रोटरी क्लब मऊ की ओर से बच्चों को तुलसी का पौधा देखकर पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया गया। यहाँ बच्चों द्वारा जनरल एवं अवेयरनेस क्वीज कंपटीशन में पार्थेश्वर सिंह सीनियर केजी वर्ग को प्रथम कैसवि मिश्रा को जूनियर केजी में प्रथम प्रणव सिंह जूनियर केजी को द्वितीय स्थान एवं आशिता जूनियर केजी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जनरल नॉलेज से संबंधित हर प्रश्नों का नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बड़ी शालीनता के साथ जवाब दिया गया। हाल ही मुंबई में संपन्न ऑल इंडिया किडजी प्री स्कूल सम्मेलन में मैक्सिमम एनरोलमेंट ऑफ़ किड्स इन ए स्पैन ऑफ़ ए ईयर एंड फॉर द बेस्ट एकेडमिक अवार्ड मिलने पर प्री स्कूल के डायरेक्टर आशुतोष कुमार सिंह को रोटरी क्लब मऊ नाथ भंजन द्वारा सम्मानित किया गया। यहाँ आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि संस्था के लगातार कठिन परिश्रम की बदौलत ही आज किडजी प्री स्कूल मऊ को ऑल इंडिया लेवल पर पुरस्कार मिला है। जनरल अवेयरनेस क्विज कंपटीशन कार्यक्रम में किडजी प्री स्कूल के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का कार्य किया है। बच्चों द्वारा जिस प्रकार पूछे गए सभी प्रश्नों का निपुणता पूर्वक जवाब दे रहे थे । कहा जा सकता है आने वाले दिनों में सभी बच्चों का भविष्य उज्जवल है l क्लब के पूर्व सचिव सचिन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कंपटीशन अत्यंत ही सराहनीय है। हम सब इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। पूर्व सचिव सौरभ बरनवाल ने प्री स्कूल के बच्चों की तारीफ करते हुए कहा निश्चित रूप से बच्चे कड़ी मेहनत कर रहे हैं और भविष्य में अपने देश का नाम ना रोशन करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन किडजी प्री स्कूल के डायरेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने किया। अंत मे सभी बच्चों को क्लब द्वारा तुलसी जी का पौधा और अंगवस्त्रम प्रदान किया गया। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य एसपी दुबे, एकेडमिक हेड स्मृति,रुचि, नुसरत, समीक्षा छाबड़ा शिवांगी, प्रज्ञा,राहुल, धनंजय गिरी आदि विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज