संभल हिंसा की घटना भारत के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताने-बाने को नष्ट करने का प्रयास है।भाकपा- माले*

30,नवम्बर 2024, मऊ

भाकपा माले के राज्यव्यापी आह्वान पर संयुक्त वामपंथी दलों, किसान- मजदूर संगठनों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र जिला अधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा,और मांग किया कि सम्भल की राज्य प्रायोजित हिंसा के लिए सीधे तौर पर योगी सरकार जिम्मेदार है। इसलिए इसे दंडित किया जाए,इस घटना के लिए जिम्मेदार कमिश्नर सहित सभी की संलिप्तता की जांच कर उचित कार्यवाही की जाए , और पांच निर्दोष मुस्लिम समुदाय के युवकों की हत्या करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि मृतकों को न्याय मिल सके।

,संभल सहित अजमेर आदि जगहों सहित पूरे राज्य व देश में कुछ अराजक तत्व सरकार के सह पर प्रदेश में तनाव पैदा कर माहौल खराब करना चाहते हैं इसपर शक्ति से रोक लगाई जाए और संभल की घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जुडिशियरी के रिटायर जज से कराई जाए। पूजा स्थल अधिनियम 1991 को सख्ती से लागू किया जाए।संभल में तमाम निर्दोष मुस्लिम युवकों की गिरफ्तारी हो रही है उन्हें बिना शर्त तत्काल रिहा किया जाए आदि मांगे की गयी। ज्ञापन सौंपने के बाद भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा के उप चुनाव में उत्तर प्रदेश पुलिस की भूमिका जो देखने को मिली जिस तरह से योगी सरकार की पुलिस मुस्लिम वोटरों को वोट देने से पिस्टल दिखाकर कर रोक रही थी और एक जगह नहीं इस तरह कई जगह हुआ और लोगों के वोट की लूट हुई और योगी सरकार को लग रहा है कि बिना नफरत फैलाए उत्तर प्रदेश में लम्बे समय तक सत्ता में बना रहना मुश्किल है इसलिए सरकार के शह पर संभल जैसी घटनाओं को अंज़ाम दिया जा रहा है और अब अजमेर में भी इस तरह की घटनाओं को अंज़ाम देने की कवायद जारी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी एजेंसियां स्वंतत्र काम करने के बजाय योगी सरकार से साठ गांठ कर इस तरह के घटनाओं को अंज़ाम दे रही है इस तरह की घटनाओं में सरकार और अधिकारियों के संलिप्तता की जांच हो और दोषी योगी सरकार और अधिकारियों को दंडित किया जाए ताकि प्रदेश को सरकार के नफरत के कारोबार से रोका जा सके। धरना प्रदर्शन को माकपा के जिला मंत्री अब्दुल अज़ीम खाँ, जयप्रकाश धूमकेतु, इंकलाबी मजदूर केन्द्र के रामजी सिंह, उ प्र किसान सभा के वीरेंद्र कुमार, कताई मिल के श्री राम सिंह, अरविंद मूर्ति, शेर मोह्माद,बुनकर वाहिनी के नेता इकबाल अहमद, क्रलोस के सिकंदर, आप पार्टी के जिला अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह,ने संबोधित किया। प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से हरिश्चंद्र, शिव मूरत गुप्ता विद्याधर कुशवाहा चंद्रशेखर चौहान गोकुल जी साधु यादव सुरेंद्र राजभर जितेंद्र हीरा राम बदन शकील बेली इसरार राजा आदि उपस्थित रहे। ्



अन्य समाचार
फेसबुक पेज