सोशल मीडिया की शौकीन बहू, उत्पीड़न से परेशान ससुर ने खाया जहर!

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत सीधा गांव के रहने वाले कमलेश 55 ने अपने इकलौते बेटे विश्वजीत की शादी घोसी तहसील क्षेत्र की रहने वाली किरन से लगभग डेढ़ साल पहले की थी।

कमलेश का बेटा विश्वजीत गैर प्रदेश में रहकर कमाता है और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वहीं घर पर विश्वजीत की पत्नी किरन अपने ससुर कमलेश के साथ रहती है।

सूत्रों की माने तो उसकी बहू किरन सोशल मीडिया की नशेड़ी है और दिनभर रील और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहती है, ससुर देखभाल नहीं करती है। समय पर खाना पानी नहीं देती है। उसका बेटा खर्च के रुपए भेजता है वह भी उसे नहीं देती है। जिससे वह काफी परेशान हो गए हैं और अपना खर्च चलाने के लिए अपने जमीन को बेचना चाहते हैं।

वही बहू उनकी देखभाल भी नहीं करना चाहती है और जमीन भी नहीं बेचने देना चाहती है। इससे नाराज बहू ने अपने ससुर को तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है। साथ ही उसे गलत तरीके से फंसा कर पुलिस के द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाकर जेल भेजने की भी धमकी देती रहती है, इसी तरह की जुगत लगाती रहती है। जिससे परेशान होकर ससुर ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके अपनी जान देने की कोशिश की है। वही बहू पक्ष का आरोप है कि उसके ससुर कमलेश अपना खेत बेचना चाहते हैं, लेकिन वह उनको खेत बेचने नहीं दे रही है, इसी बात को लेकर कहा सुनी हुई जिसके बाद कमलेश ने जहर खाकर जान देने प्रयास किया। फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर जहरीले पदार्थ का सेवन किये ससुर कमलेश का चिकित्साक इलाज कर उसकी जान बचाने की कोशिश में है, वही गांव वालों ने उसके बेटे को फोन पर सारी बात बता दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज