जाड़े में रोटरी ने वृद्धजनों दिए कंबल, हुआ स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाएं वितरित

0 मुहम्मदबाद गोहना स्थित वृद्धाश्रम में 125 बुजुर्गों को कंबल वितरित

0 मरीज का शुगर ब्लड प्रेशर का हुआ परीक्षण, निशुल्क दावों का वितरण

मऊ। रोटरी क्लब मऊ द्वारा मोहम्मदाबाद गोहना स्थित वृद्धाश्रम में 125 बुजुर्गों को कंबल वितरण और मेडिकल कैंप में उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, तदोपरांत उन्हें दवाएं वितरित की गई। यहाँ वृद्ध महिला-पुरुष जनों को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम रोटरी क्लब के सदस्य डॉ संजय सिंह, डॉ ए के सिंह ,डॉ एस खालिद, डॉ एम असलम ने मौजूद वृद्ध जनों का चेकअप किया । इस दौरान क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब मऊ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों को लगातार करते आ रहा है। ठंड के इस मौसम में वृद्ध जनों को कंबल प्रदान करना और उनके स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम रोटरी क्लब ने तय किया । इसके बाद क्लब के सदस्य वृद्ध आश्रम पहुंचे सदस्यों ने एक-एक कर 125 वृद्धजनों को कंबल प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सचिन्द्र सिंह ने किया कार्यक्रम को मुख्य रूप से संयोजक विजय शंकर गुप्ता ने कहा कि वृद्ध जनों के बीच पहुंचकर काफी आनंद की अनुभूति हुई। वही क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ एके मिश्रा ने कहा कि वृद्ध जनों के बीच पहुंचकर काफी खुशी होती है। डॉ संजय सिंह ने कहा कि सभी वृद्धजनों का रूटीन चेकअप होना चाहिए। जिससे सभी स्वस्थ रहें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव पुनीत श्रीवास्तव, अजीत कुमार सिंह,हरेकृष्ण बरनवाल,एसपी दुबे,सचिन्द्र सिंह,डॉ एस खालिद, डॉ एम असलम,लचिराम एवं छेदी सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज