योगाचार्य रमेश प्रजापति को जिला कलेक्टर ने श्रेष्ठ योग कोच अवार्ड से सम्मानित किया

ग्राम मुस्कुरा पोस्ट कोईरियापार जिला मऊ उत्तर प्रदेश के निवासी इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ योगा प्रोफेशनल (IFYP)गुजरात संयुक्त सेक्रेटरी योगाचार्य रमेश प्रजापति मास्टर इन योग तथा डिप्लोमा इन योग और आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित योगा सर्टिफिकेशन बोर्ड द्वारा लेवल 3 "योग शिक्षक और मूल्यांकनकर्ता" की पात्रता प्राप्त कर गुजरात सरकार द्वारा रचित गुजरात राज्य योग बोर्ड में पिछले 5 साल से निरन्तर योग कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं।
योग बोर्ड के माध्यम से योग की प्रवृत्तियों को गति मिले समग्र राज्य में जन-जन तक योग का प्रचार प्रसार हो और लोगों में योग के प्रति जागरूकता आए तथा योग से लोगों का समग्र कल्याण इस उद्देश्य से गुजरात राज्य योग बोर्ड कार्य कर रहा है कर रहा है। योगमय गुजरात अभियान को सफल बनाने के लिए अब तक 100 से ज्यादा योग ट्रेनरों को योग शिविर के माध्यम से प्रशिक्षित कर चुके है, और गुजरात राज्य योग बोर्ड के द्वारा जिले में होने वाली योग बोर्ड की अन्य गतिविधियों जैसे की योग जागरूकता रैली , योग प्रतियोगिता , अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम, नशा मुक्ति अभियान, डायबिटीज मुक्त अभियान, इत्यादि में अपना योगदान देते हैं। 26 जनवरी , 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन में गुजरात के गिर सोमनाथ जिला कलेक्टर श्री दिग्विजय सिंह जडेजा ने गुजरात राज्य योग बोर्ड "श्रेष्ठ योग कोच अवार्ड" से सम्मानित किया इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री श्री परसोत्तम भाई सोलंकी,पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह जडेजा, जिला युवा विकास अधिकारी श्री हरेश भाई मकवाना, जिला खेल अधिकारी एवं अन्य महानुभाव उपस्थित रहे। श्रेष्ठ योग कोच अवार्ड से सम्मानित होने पर गुजरात राज्य योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री योगसेवक शीशपाल जी और योग बोर्ड के तमाम अधिकारियों , योग बोर्ड सभी टीम,और अपने गुरु जनों, माता-पिता ,सहयोगी मित्र बंधुओं को धन्यवाद व्यक्त किया है , और भविष्य में भी अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा पूर्वक निभाने के लिए प्रतिबद्धता भी व्यक्त किये।
