छठे दिन मां शीतला का किया गया भव्य श्रृंगार

श्री शीतला माता नाम के अनुरूप मनुष्य के जीवन में शीतलता प्रदान करती है।मातारानी की कृपा से सर्व जन में सुख शांति समृद्धि तथा आनंद की प्राप्ति होती है ।उक्त विचार है श्री शीतला माता धाम व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा के ।वे नवरात्र मेले के अवसर पर मंदिर परिसर में बनाए गए अस्थाई मंच से उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे।श्री वर्मा ने कहा कि मंदिर समिति मां की मंशा के अनुरूप सभी भक्तो के सहयोग से गर्भ गृह को दिव्य और भव्य स्वरूप देने के लिए संकल्पित है ।दर्शनार्थियों के द्वारा दिया गया दान की धनराशि बैंक के खातों में पूर्ण रूप से सुरक्षित रखा गया है । समिति केवल नवरात्रि और देव दीपावली पर्व पर ही भक्तो से दान मांगती है।श्री वर्मा ने कहा कि मंदिर की बढ़ती लोकप्रियता से कुछ लोग घबड़ा गए है।भक्तो के द्वारा दिए गए दान की धनराशि के एक एक रुपए का पक्का हिसाब समिति के पास उपलब्ध है ।इस अवसर पर समिति के विजय तुलस्यान सौरभ मद्धेशिया दयाशंकर गुप्त उमाशंकर चौरसिया राम अवध सिंह महातम यादव डा रामगोपाल पारस नाथ गुप्त भरत लाल राही श्री प्रकाश अग्रवाल अजय गुप्त संजय सिंह राजेश राय समेत अन्य दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज