आम नागरिकों के सुरक्षा के साथ नहीं होगा समझौता- एसपी मऊ

प्रचलित नवरात्र एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद मऊ में शांति/सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक 08.10.2024 को सायंकाल पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा भारी संख्या में आरआरएफ बल व जनपदीय पुलिस बल के साथ मऊ नगर क्षेत्र के संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में रुट मार्च/पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान आजमगढ़ तिराहा, मुंशीपुरा ओवरब्रीज, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, अली बिल्डिग होते हुए आजमगढ तिराहा तक तक भ्रमण कर रोड के किनारे दुर्गा पुजा पण्डालों की सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीवी कैमरों आदि व महत्वपुर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए सर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया । साथ ही साथ समस्त थाना क्षेत्रार्न्तगत क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास रुट मार्च/पैदल गस्त कर आम जनमानस में शांति/सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया जा रहा है तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज