जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सहादतपुरा का किया आकस्मिक निरीक्षण।

आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने नगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सहादतपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के समस्त कक्षाओं में बच्चों से संवाद किया तथा किताबें पढ़वाने के साथ ही उनसे गणित के सवाल भी ब्लैक बोर्ड पर हल करवाएं।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने एक्टिविटी के माध्यम से अध्यापिका से कक्षा शिक्षण भी करवाया तथा बच्चों को प्रोत्साहित भी किया।इस दौरान उन्होंने बच्चों से पहाड़ा भी सुना तथा पहाड़ा सही सुनाने पर बच्चों को शाबाशी भी दी। जिलाधिकारी ने गंदगी से फैलने वाले बीमारियों, जल जनित बीमारियों के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें बच्चों के साथ साझा किया। निरीक्षण के दौरान सारे अध्यापक/अध्यापिका एवं शिक्षामित्र उपस्थित पाए गए। इस दौरान उन्होंने एमडीएम हेतु तैयार होने वाले भोजन का भी निरीक्षण किया तथा रसोइयों को साफ सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अध्यापकों को निपुण भारत के तहत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को निपुण बनाने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा तथा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में ग्राम प्रधान तथा एसएमसी के सदस्यों का सहयोग लेने तथा शिक्षक अभिभावक बैठक के दौरान इस पर चर्चा कर कार्य करने को कहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज