जमीनी जन प्रतिनिधियों को भी मिलना चाहिये वेतन और भत्ता-अरशद जमाल

बीते दिनों भाजपा सांसद डा0 राधा मोहन दास अग्रवाल ने राज्य सभा में उठाया था सवाल

मऊनाथ भंजन।

पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद माननीय डा0 राधा मोहन दास अग्रवाल ने गत दिनों राज्यसभा में बोलते हुये छोटे जनप्रतिधियों को भी वेतन, भत्ता एवं पेंशन दिये जाने की वकालत की थी। उन्होंने कहा था कि भारत के संविधान में यह व्यवस्था की गयी है कि व्यक्ति काम के बदले वेतन प्राप्त करेगा और सामान्य कार्य हो तो उसे वेतन भी सामान्य दिया जायेगा। परन्तु यह दुर्भाग्य है कि इस देश में जनप्रतिनिधियों के साथ दोहरा आचरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि एक तरफ महामहिम राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्र के मंत्रीगण एवं राज्य के मंत्रीगण तथा समस्त विधायकगण एवं सांसदगण को संवैधानिक तरीके से कानून बनाकर वेतन, भत्ते तथा पेंशन की व्यवस्था कर दी गयी है जबकि संविधान द्वारा प्रदत्त उसी व्यवस्था के होते हुये लाखों की संख्या में छोटे एवं जमीनी जनप्रतिनिधियों जिनमें ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, सभासद, नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषद के चेयरमैन, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि से लेकर मेयर तक शामिल हैं, को आज भी उनके कार्याें के बदले कुछ भी हासिल नहीं होता। जबकि बड़े जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा उन्हीं के कंधों पर राष्ट्र के भौतिक निर्माण एवं विकास की जिम्मेदारियां टिकी हुयी हैं तथा जो अपने महत्वपूर्ण कार्यों के बदले पात्र होते हुये भी वेतन, भत्ता एवं पेंशन पाने से आज भी वंचित हैं। छोटे जनप्रतिनिधियों के लिये सदन में करूणामयी आवाज उठाने पर मऊ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरशद जमाल ने राज्यसभा सांसद डा0 राधा मोहन दास अग्रवाल का हृदय तल से आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान सदन को बताया कि जो योजनायें हम बनाते हैं उन योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रिया रूप देने में इन्हीं जमीनी जनप्रतिनिधियों का हाथ होता है। हमने संवैधानिक तरीके से वेतन, भत्ते व पेंशन की व्यवस्था अपने लिये तो कर दी परन्तु शहरों, देहातों एवं गांवों तक सत्ता का विकेंद्रीकरण कर उनके कंधों पर विकास एवं निर्माण की बड़ी बड़ी जिम्मेदारियां तो डाल दीं पर यदि उन्हें कुछ नहीं दिया तो वह वेतन, भत्ता एवं पेंशन है। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने डा0 राधा मोहन दास अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कोई तो ऐसा है जो हम जैसे जनप्रतिनिधियों का दर्द अपने सीने में महसूस कर सदन में हमारी वकालत कर रहा है। उनके इस कृत्य के प्रति हम सभी ग्राम प्रधान, सभासद, अध्यक्ष एवं मेयर के रूप में अपने संरक्षक जनप्रतिनिधि डा0 राधा मोहन दास अग्रवाल जी का हृदय तल से आभार व्यक्त करते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज