संगठन पत्रकारों की रीढ़ है इसे मजबूत बनाये रखना होगा-जेपी गुप्ता

पत्रकार एसोसिएशन की मऊ में शानदार धमक संगठन के हित में खून देने को भी तैयार संगठन के साथी स्वतंत्र चेतना

मधुबन/मऊ।पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक जनपद स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के सभागार में रविवार को मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में संगठन को विस्तार देने और पत्रकारों के ऊपर भविष्य में आने वाली परेशानियों व उनसे निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक जेपी गुप्ता ने कहा कि जिले ही नही राष्ट्रीय स्तर पर तमाम संगठन काम कर रहे है और अपनी अपनी बातें पत्रकारों में करते रहते है।लेकिन कई संगठन ऐसे भी हैं जिनमें आज भी पत्रकारों के प्रति उदासीनता देखी जाती है।जिसके कारण आये दिन पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं देखने व सुनने को मिलती है।जिसमें समाज के लिए काम करने वाला पत्रकार और उसका परिवार परेशान होकर रह जाता है।ऐसी दशा में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन उसे अपना परिवार मानकर उसके लिए संगठन के माध्यम से आर्थिक,सामाजिक आदि तरह की मदद करता है।यही इस संगठन का उद्देश्य है।राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश पांडेय ने कहा कि इस संगठन से जो भी साथी जुड़ता है वह किन्ही भी परिस्थितियों में अकेला नहीं रहता है।संगठन की ताकत उसकी लड़ाई लड़कर उसे न्याय दिलाने का प्रयास करती है।राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में संगठनों के ढुलमुल रवैये के कारण आये दिन पत्रकारों का उत्पीड़न होता रहता है।अन्य संगठन के लोग एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए तो जरूर लगे रहते है लेकिन उस पत्रकार की समस्याओं पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है जिसके कारण वह पत्रकार साथी अपने को अकेला महसूस करने लगता है।ऐसी स्थिति में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के साथी उसकी त्वरित मदद को हमेशा प्रयासरत रहेगें।हम बेवजह किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को परेशान नहीं करते है लेकिन कोई हमें बेवजह परेशान करे तो अंजाम तक पहुंचाकर दम लेते है।श्री सिंह ने मऊ जनपद के साथ मंडल के पत्रकारों को अधिक से अधिक संख्या में इस संगठन से जुड़ने की अपील की।वहीं मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह ने सभी आये हुए आगन्तुकों का अभिवादन एवं आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि हम इस संगठन को जिले में अव्वल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।संगठन में हम एक परिवार की तरह बिना भेदभाव के काम करके संगठन को मजबूती प्रदान करेगें।श्री सिंह ने मंडल में अधिक से अधिक पत्रकार साथियों को जोड़ने का संकल्प लिया।बैठक में विकास सिंह निकुंभ ब्यूरो प्रभारी स्वतंत्र चेतना,रत्नील पांडेय,दीपक गुप्ता,अभिषेक सिंह,जाहिद खान,किशन गोंड,अनिरुद्ध सिंह,धनञ्जय पांडेय,सुशील सिंह,विनय ज्ञान चंद,अमित यादव,अमित चौहान सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज