मोहम्मदाबाद में बस स्टेशन तथा ओवर ब्रिज बनाए जाने की व्यापारियों ने की मांग

मोहम्मदाबाद गोहना मऊ। नगर के शहीद चौराहे से लेकर कर करहां मोड़ तक रेलवे फाटक पर ट्रेनों के क्रॉसिंग के दौरान फाटक बंद हो जाने पर जबरदस्त जाम लग जाता है। जाम लग जाने के कारण व्यापारियों, बुनकरों, किसानों तथा आम जनों को पैदल चलकर रेलवे फाटक पार करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापार मंडल रेल मंत्रालय से यहां पर फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग की है। ताकि आमजन आसानी से बंद रेलवे फाटक को पार कर सके।

इसी प्रकार मोहम्मदाबाद गोहना में आम जनों की जरूरत को पूरा करने के लिए परिवहन निगम का बस स्टेशन बनाया जाना न सिर्फ व्यापारियों की बल्कि समय की भी मांग है। यह बातें मोहम्मदाबाद गोहना में जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने कही। व्यापारियों ने मोहम्मदाबाद गोहना में सर्दी गर्मी व बारिश के समय लोगों को होने वाली परेशानियों का मुद्दा उठाया। श्री ओमर ने कहा कि यह जिले की सबसे पुरानी तहसील है। शहीद चौराहे पर हर मौसम की मार को झेलते हुए आमजन अपने परिवार के साथ खड़े होकर घंटों बस का इंतजार करते हैं। इसलिए मोहम्मदाबाद गोहना में शासन को जल्द से जल्द बस स्टेशन बनाने की पहल करनी चाहिए ।यहां से मऊ, घोसी, रतनपुरा आदि प्रमुख स्टेशनों पर जाने के लिए लोग बस की प्रतीक्षा करते हैं। बस स्टेशन बनाने के लिए सोमवार के दिन प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा परिवहन मंत्री को पत्र भेजा गया। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता ने किया। बैठक में आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर, जिला उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता, वलीदपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष वर्मा, ईश्वर दयाल सिंह सेठ ,अनमोल साहू, मनोज कुमार कश्यप, सिंधु कमल चौरसिया इत्यादि उपस्थित थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज