डीसीएसके पीजी कॉलेज में पत्रकारिता में रोजगार के अवसर पर आयोजित हुई संगोष्ठी*

आज डीसीएसके पीजी कॉलेज, मऊ में पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों के बीच पत्रकारिता में रोजगार के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित किया गया। जिसका मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को पत्रकारिता के महत्व को बतलाना व पत्रकारिता के सिद्धांत को समझना था। डॉ० सुरेश प्रताप सिंह दीक्षित जी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम कराया गया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पत्रकारिता के सिद्धांत, नैतिक कार्यत्वों, पत्रकारिता के उत्पत्ति एवं उसके विकास को समझाया। मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के पूर्व छात्र पुनीत कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारिता के तमाम अनुभवों को साझा करते हुए आने वाले दिनों में पत्रकारिता के स्वरूपों को बतलाने व साथ ही साथ पत्रकारिता में कैसे रोजगार की संभावनाएं हैं उस पर प्रकाश डालने का कार्य किए।
प्रो० सीपी राय जी ने पत्रकारिता में विद्यार्थियों की बढ़ती हुई रुचि व भविष्य में अपार संभावनाएं के बारे में बतलाया। प्राचार्य डॉ० शर्वेश पांडेय ने सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में पत्रकारिता विषय में परास्नातक पाठ्यक्रम प्रारंभ होने की सूचना प्रदान की तथा कार्यक्रम में आए हुए सभी विद्यार्थियों, कर्मचारियों व वक्ताओं का आभार प्रकट किया। मंच संचालन पूर्व छात्र ओमकार सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग के मनोज कुमार उपाध्याय, आनन्द प्रकाश द्विवेदी, विशाल कुमार जयसवाल, सूर्यभूषण द्विवेदी एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।