बुनकरों की समस्याओं को लेकर एक डेलिगेशन आजमगढ़ के एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली एवं मुबारकपुर के विधायक अखिलेश यादव से मुलाकात की

बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे हैं बुनकरों के शोषण को रोकने एवं बुनकरों को विशेष राहत पैकेज दिए जाने की मांग की।
मऊनाथ भंजन। बुनकरों की बदहाली और बिजली विभाग द्वारा बुनकरों का बिजली चेकिंग के नाम पर किए जाने वाले शोषण से संबंधित आज मऊ नगर से विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकारों का एक डेलिगेशन आजमगढ़ पहुंचकर सपा एमएलसी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली से मुलाकात की तो वहीं दूसरी ओर मुबारकपुर के विधायक अखिलेश यादव से उनके कार्यालय साथियों पहुंचकर इन्हें समस्याओं पर मुलाकात की तथा बुनकरों की समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बिजली विभाग के शोषण को रोकने एवं बुनाई उद्योग को बर्बाद होने से बचाने तथा बुनकरों की बदहाली को दूर करने से संबंधित विचार विमर्श किया गया। डेलिगेशन में विशेष कर प्रयास वेलफेयर सोसाइटी मऊ एवं सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार गण तथा बुनकर फलाही कौंसिल के पदाधिकारी ने मांग करते हुए कहा कि बिजली विभाग द्वारा बुनकरों के ऊपर किया जा रहा शोषण रोकने के लिए तत्काल विधान परिषद एवं विधानसभा में जोर-जोर से आवाज उठाई जाए ताकि बुनकरों को राहत मिल सके। आज बुनकर बदहाल होने के साथ-साथ भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। परंतु बिजली विभाग द्वारा हर रोज चेकिंग के नाम पर बुनकरों का शोषण किया जा रहा है। जिससे बुनकर समाज पूरे प्रदेश में भयभीत ही नहीं काफी परेशान हो चुका है और अब वह अपने पुश्तैनी कारोबार को छोड़कर रोजी-रोटी की तलाश में देश प्रदेश एवं विदेशों को पलायन कर रहा है। दस्तकारी कला को बचाने के लिए बुनकरों को विशेष छूट के साथ विशेष सुविधा भी दी जाए, साथ ही साथ पहले की भांति फ्लैट रेट दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली विधान परिषद सदस्य एवं मुबारकपुर के विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि वह बुनकरों की समस्याओ के बारे में विस्तार से बताएं और उसकी एक तहरीर बनाकर हमें दें ताकि हम विधान परिषद एवं विधानसभा में पुरजोर तरीके से बुनकरों के मसाइल को उठा सकें। दोनों लीडर ने कहा कि हम बुनकरों की समस्याओं को लेकर विधान परिषद एवं विधानसभा के अंदर बार-बार आवाज उठा रहे हैं और जब तक बुनकरों की मांग पूरी नहीं होती तब तक हम बुनकरों की समस्याओं को इसी तरह से उठाते रहेंग। मुबारकपुर के विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि मैं प्रयास कर रहा हूं कि मुबारकपुर में बुनकरों का एक सम्मेलन करो और उसे सम्मेलन के माध्यम से सरकार को यह बात बताई जाए के अगर बुनकरों को सुविधा नहीं दी गई तो बुनाई उद्योग पूरी तरह से तबाह हो जाएगा और लोग भूखे मरने पर विवश हो जाएंगे, इसलिए सरकार को बुनकरो के बारे में विशेष योजना बनाकर उन्हें राहत पहुंचाने की कोशिश करनी होगी। इस अवसर पर प्रयास वेलफेयर के अध्यक्ष जमाल अख्तर नदीम कोषाध्यक्ष हाजी सरफराज अहमद उपाध्यक्ष रजी अहमद फहद आजम खालिद आजमगढ़ पत्रकार मोहम्मद रेहान बुनकर फलाही कौंसिल के अध्यक्ष एवं पत्रकार नौशाद अहमद पत्रकार शकेब पत्रकार अजय सिंह पत्रकार मोहम्मद शाहिद आदि मौजूद रहे।