मऊ पुलिस की कार्य कुशलता पर शीतला धाम कमेटी ने किया सम्मानित

दिनांक 19.03.2025 सायंकाल शीतला माता मंदिर परिसर में शीतला माता धाम व्यवस्था समिति द्वारा पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी सहित एसओजी/स्वाट/ सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली पुलिस टीम को सम्मानित किया गया,_जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय, प्रभारी नि0 कोतवालीनगर श्री अनिल कुमार सिंह, प्रभारी नि0 दक्षिणटोला श्री धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी स्वाट/एसओजी/सर्विलांस सेल श्री प्रमोद सिंह, उ0नि0 अनिल द्विवेदी, उ0नि0 ओमसिंह, उ0नि0 सुनील कुमार, उ0नि0 अमित कुमार, उ0नि0 हरिकेश यादव, हे0का0 राकेश यादव, का0 अश्वनी गोंड सर्विलांस सेल, हे0का0 सुशील यादव, हे0का0 अजय यादव, हे0का0 विनोद कुमार, का0 कमलेश ठाकुर, का0 ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, का0 अविवाश धर दूबे, का0 अनिरूद्ध सिंह, का0 रिषभ द्विवेदी स्वाट/एसओजी टीम को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय हैं किं उक्त टीमों द्वारा 02/03.03.2025 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शीतला माता मंदिर में हुई चोरी का अविलम्ब सफल अनावरण किया गया था जिस पर आमजन द्वारा पुलिस विभाग की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री सहित शीतला माता धाम व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री संजय वर्मा, मंत्री श्री रामगोपाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री उमाशंकर चौरसिया, संरक्षक श्री विरेन्द्र इंजीनियर सहित काफी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व सम्भ्रांत व्यक्ति व आमजन उपस्थित रहे।