आर्य समाज मऊ में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

मऊ,15 मार्च 2025
मऊ: आर्य समाज मऊ के प्रांगण में 14 मार्च, शुक्रवार को सायं 4 बजे होली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन आर्य समाज के 121वें स्थापना दिवस से निरंतर दिव्य और भव्य रूप में मनाया जाता रहा है।
इस वर्ष का होली मिलन कार्यक्रम आर्य समाज के *प्रधान बृजेश सिंह* की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में आर्य समाज के कई सदस्यों ने भजन व होली गीत प्रस्तुत किए, जिससे माहौल भक्तिमय हो उठा। आर्य समाज के *मंत्री प्रशांत सिंह* ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि होली एक पावन पर्व है, जो असत्य पर सत्य की विजय और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। हमें सभी द्वेष और वैमनस्य को भूलकर प्रेम और आत्मीयता से इस त्यौहार को मनाना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उदय प्रताप आर्य, प्रहलाद आर्य, सुमित राय, राहुल सिंह, राजेश वर्मा, बब्बन, अजय सर्राफा, सत्य प्रकाश आर्य, अशोक राय, परमात्मा पांडेय, विशुनदेव तिवारी, सुरेंद्र आर्य, प्रमोद आर्य, मनोज वर्मा, मुरलीधर, अथर्वराज रघुवंशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समारोह के समापन पर सभी ने एक-दूसरे को चंदन, अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और आपसी सौहार्द का संदेश दिया।