होली मिलन कवि सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन समर्थ नारी समर्थ भारत के द्वारा

समर्थ नारी - समर्थ भारत द्वारा होली मिलन समारोह के साथ-साथ संस्था के द्वारा प्रकाशित पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। समर्थ नारी - समर्थ भारत संगठन द्वारा यह कार्यक्रम डॉ उत्तरा सिंह के प्रांगण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती नूपुर अग्रवाल जी एवं संस्था की संस्थापिका एवं संरक्षिका श्रीमती विनीता पांडेय जी के कर कमलो द्वारा संगठन की अधिष्ठात्री देवी लाडली श्रीजी (राधा रानी) जी के आशीर्वाद में उन्हें श्रृंगार कर गुलाल लगाकर पुष्पांजलि तथा आरती के साथ प्रारंभ हुआ l समर्थ नारी-समर्थ भारत द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि श्रीमती नूपुर अग्रवाल जी के द्वारा किया गया साथ ही संगठन की महिलाओं के द्वारा कवि सम्मेलन खुद की रचना जो मुख्यतः हास्य एवं श्रृंगार रस पर आधारित था किया गया उसके बाद कई सारे मजेदार प्रतियोगिता का आनंद भी महिलाओं ने लिया तथा एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए लजीज व्यंजनों का भी लुफ्त भी महिलाओं ने उठाया कार्यक्रम में मधुलिका बरनवाल ने बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति भी किया अनुभूति जी, आभा जी, एवं नीलम जी के द्वारा स्वरचित कविता पाठ किया गया डॉक्टर मीनाक्षी अग्रवाल एवं पुष्पा जयसवाल के द्वारा मजेदार खेल प्रतियोगिता कराया गया अंत में सभी महिलाओं ने जमकर होली का नृत्य एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए किया l कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर उत्तरा सिंह जी एवं मधुलिका बरनवाल जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में सहयोगी सदस्य के रूप में शैल त्रिपाठी आभा त्रिपाठी प्रीतुलता पांडेय मधुलिका बरनवाल ममता जायसवाल पुष्पा जयसवाल डॉक्टर मीनाक्षी अग्रवाल नीलम पांडेय सुनीता पांडेय डॉक्टर उत्तर सिंह रेखा सिंह आदि महिला उपस्थित रही अंत में संगठन के संस्थापिका श्रीमती विनीता पांडे जी ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया l



अन्य समाचार
फेसबुक पेज