सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए नो हेलमेट, नो फ्यूल की रणनीति हुई जारी

जिलाधिकारी का हुआ फरमान जारी, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के इलाज में नहीं होगी लाचारी

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा घायलों का त्वरित इलाज किए जाने हेतु आई.एम.ए. एवं पेट्रोल पम्प संचालकों के सदस्यों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी पेट्रोल पम्प संचालकों से अपील किया कि दुर्घटनाओं को रोकने/कम करने के उद्देश्य से यदि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट पहने पेट्रोल लेने आता है तो किसी भी दशा में पेट्रोल न दे तथा इसकी जागरूकता को बढ़ाने के लिए सभी पेट्रोल पंपों पर बैनर निश्चित रूप से लगाए तथा सीसीटीवी की सक्रियता सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान में पुलिस प्रशासन बिल्कुल ही सख्त रुख़ अपनाते हुए कार्रवाई करेगी। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करें। नेक व्यक्ति बने इस मुहिम को सक्रिय बनाए रखने के उद्देश्य से जहां कहीं भी दुर्घटना हो वहां के स्थानीय लोग दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करें, तत्काल उसे नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाएं मदद करने वाले व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी गोपनीय रखी जाएगी तथा उस व्यक्ति को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी निजी हॉस्पिटलों के डॉक्टरो से कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, इलाज का खर्च सी.एस.आर. फंड से किया जाएगा। इस कार्य की सामाजिक भावना की दृष्टि से भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कम आयु के युवा या घर का जिम्मेदार व्यक्ति की दुर्घटना के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो उसे परिवार के लिए बहुत ही बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, दूसरी सवारी को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है। वाहन चलते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, अपनी लेने में ही वाहन चलाएं, तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें, नशे में वाहन न चलाएं, गलत दिशा से वाहन न चलाएं, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं, पार्किंग के नियमों का पालन करें। इसके अलावा उन्होंने नेक व्यक्ति (गुड सेमेरिटन) के संबंध में बताया कि सड़क दुर्घटना के समय पुलिस या कानूनी दावपेंच के झमेले के डर से अपनी इंसानियत न छोड़े। घायल व्यक्ति की मदद के लिए बिना संकोच आगे आएं क्योंकि मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 134 क (1) के अनुसार नेक व्यक्ति (गुड सेमेरिटन) की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह प्रावधान किया गया है कि यदि सड़क दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति की आपातकालीन स्थिति में इलाज या अन्य प्रकार की सहायता करते समय कोई कार्यवाही करने में या कार्रवाई करने में असफल रहने पर यदि दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को क्षति पहुंचती है या उसकी मृत्यु होती है तो नेक व्यक्ति (गुड सेमेरिटन) किसी सिविल या अपराधिक कार्रवाई के लिए उत्तरदाई नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया कि नेक व्यक्ति (गुड सेमेरिटन) को पुलिस या अस्पताल द्वारा उसे नाम, परिचय, पता आदि बताने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा और न ही अस्पताल की किसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उसे रोका जाएगा। इसलिए कोई भी व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कर सकता है। आई.एम.ए. के सदस्य डॉक्टर संजय सिंह ने मेडिकल एसोसिएशन के तरफ से विश्वास दिलाया कि इस अभियान में पूरा सहयोग किया जाएगा। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। बैठक के दौरान सड़क दुर्घटना में होने वाली असामयिक मृत्यु तथा गंभीर चोटों को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना के तहत नो हेलमेट, नो फ्यूल की रणनीति बनाई गई। इस रणनीति से न केवल हेलमेट पहनने को अनिवार्य बनाने में सहायता मिलेगी, बल्कि नागरिकों में जिम्मेदारी एवं अनुशासन की भावना को प्रोत्साहन भी मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा भी इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर इस अभियान में जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन भरपूर सहयोग करें, सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए स्थानीय स्तर पर जो भी कार्यवाही करनी पड़े नियमानुसार करें। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने सभी पेट्रोल पम्प संचालकों से कहा कि अपने-अपने पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहने किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल न देने तथा सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक किये जाने का बैनर अवश्य लगा दें, इसके अलावा उन्होंने सभी डॉक्टरों का सहयोग मांगा। बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी दिनेश, अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी सहित जनपद के समस्त पेट्रोल पम्प संचालक तथा आई.एम.ए. के सदस्य एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज