साइबर अपराध से बचने के किया गया जागरूकता क्रार्यक्रम

दिनांक 10.03.2025 को पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री तथा क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के पर्वेक्षण में साइबर जागरूकता कार्यक्रम अभियान के तहत जनपदीय थाना साइबर क्राइम प्र0नि0 श्री हरेन्द्र कुमार यादव यादव, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार कन्नौलिया, आरक्षी प्रदीप पटेल व थाना सरायलखन्सी साइबर सेल टीम से महिला आरक्षी शिखा तिवारी मय टीम के *रामबचन सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय बगली पिजड़ा मऊ* के प्राचार्य डा0 राजेश कुमार व अध्यापकों एवं छात्राओं को साइबर क्राइम से होने वाले अपराधों जो आज के डिजिटल युग में एक गंभीर समस्या बन चुका है, और महिलाएं इस खतरे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनती हैं।
इसलिए महिला कॉलेजों में साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है।
साइबर क्राइम क्या है
साइबर क्राइम वह अपराध हैं जो इंटरनेट या डिजिटल उपकरणों के माध्यम से किए जाते हैं। इसमें हैकिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, निजी जानकारी की चोरी, साइबर बुलिंग, और यौन उत्पीड़न जैसी आदि समस्याएँ शामिल हैं।
छात्राओं को साइबर क्राइम के खतरे से बचने के टिप्स
सोशल मीडिया पर सतर्कता, छात्राओं को सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत विवरणों को सीमित और सुरक्षित रखने के तथा किसी को भी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे मोबाइल नंबर, घर का पता या बैंक खाते की जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए। साइबर बुलिंग और यौन उत्पीड़न, छात्रों को ऑनलाइन उत्पीड़न या यौन शोषण का सामना करती हैं, तो उन्हें इसे रिपोर्ट करना चाहिए
साइबर क्राइम रिपोर्टिंग कैसे करें-
www.cyberpolice.uppolice.gov.in
साइबर पुलिस बेब साइट पर साइबर अपराध के शिकार पीड़ितो को मदद के लिए निम्नलिखित साइबर सम्बन्धित बेब साइटों एक समायोजन है
1-National Cybercrime Reporting Portal (NCRP)
राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल
2-Central Equipment Identity Register
केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर
3-चक्षु - Report Suspected Fraud & Unsolicited Commercial Communication*
चक्षु - संदिग्ध धोखाधड़ी और अनचाहे वाणिज्यिक संचार की रिपोर्ट करें
4-Know Mobile Connections in Your Name
अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन जानें
5-Information Security Education and Awareness (ISEA)
सूचना सुरक्षा शिक्षा और जागरूकता (आईएसईए)
साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है। बस जागरूक रहकर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है