15 हिस्ट्री शीटर पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियो की गिरफ्तरी ,हिस्ट्रीशीटरो की चेकिंग व एनबीडब्लू वांरटियो की गिरफ्तारी अभियान के दृष्टिगत श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्वेक्षण में थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ से दो दिवसीय अभियान के दृष्टिगत कुल 114 हिस्ट्रीशीटरो की चेकिग किया गया तथा कुल मा0 न्यायालय द्वारा जारी कुल 15 वारंट/ वारंटियो क्रमशः 1.रामप्रसाद चौहान पुत्र गीरधारी चौहान निवासी बडी कम्हरीया थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 2. सरवन पुत्र नाटा निवासी खटीकटोला कम्हरीया थाना कोतवाली नगर जनपद म 3. दीपक सोनकर पुत्र मुन्नु सोनकर निवासी महरनीया कोतवाली नगर मऊ 4.तेज प्रताप पुत्र रुपचंद निवासी परदहां थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 5.गामा पुत्र शिववचन निवासी बडी रहजनीया थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 6. मु0 असद पुत्र सलामतुल्लाह निवासी रघुनाथपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 7. मनोज पुत्र कमला बासफोर नि0-बडी रहजनीया थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 8. पुरूषोतम साहनी पुत्र रामदरश साहनी थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 9.मनोज शर्मा पुत्र मुन्ना शर्मा निवासी गण राजाराम का पुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 10.दानिश पुत्र शमसेर 11.अनिश पुत्र शमसेर 12.शमसेर पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी गण नई बस्ती मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 13.रुपचन्द पुत्र बंशी 14. रामजीत पुत्र मुंशी थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ 15. मो. दानिश पुत्र लियाकत निवासी हट्ठी मदारी थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।