बिना हनुमान जी की कृपा के मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की कृपा नहीं मिल सकती

श्री हनुमान जी महाराज बल बुद्धि और विद्या के सागर हैं।उक्त सद्विचार हैं श्री हनुमत कृपा सेवा समिति तथा श्री हनुमान गढ़ी मंदिर समिति रेलवे क्रॉसिंग के प्रमुख डा रामगोपाल के ।वे नगर के रेलवे क्रॉसिंग बालनिकेतन स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में श्री सुंदर काण्ड पाठ के पश्चात भक्तों के श्री हनुमान जी के चरित्रों का गुणगान कर रहे थे।
इस अवसर पर डा गुप्त ने बताया कि आगामी 12अप्रैल शनिवार को सकल सुमंगल तथा सिद्धि प्रदान करने वाले रुद्र के अवतार श्री हनुमान जी महाराज का अवतरण दिवस पर महोत्सव मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रातः काल से ही प्रभु का विराट दर्शन कराया जाएगा और श्री सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ भजन और आरती तथा भोग के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा।इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक सर्वेश राय के साथ साथ रिंकू मिश्रा और मनोज तिवारी सुंदर भजनों की प्रस्तुति करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री राम लोहिया आनंद गुप्ता संजय सर्राफ जे एन सिंह सुरेश सिंह जय कृष्ण उपाध्याय राजेश गुप्ताअजय मिश्र विनोद गुप्ता अनिल शर्मा पंकज राजभर लालू गुप्ता रमेश शर्मा अनूप वर्मा तरुण कुमार सन्नी कुमार वीरेंद्र गुप्ता समेत पचासों सदस्य मौजूद रहे ।