जिलाधिकारी ने शिक्षा क्षेत्र कोपागंज स्थित प्राथमिक विद्यालय भदसा का किया आकस्मिक निरीक्षण।

आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने शिक्षा क्षेत्र कोपागंज स्थित प्राथमिक विद्यालय भदसा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों सहित वर्तमान शैक्षिक सत्र में अब तक नवीन नामांकन की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में स्थित रसोई घर का भी निरीक्षण किया तथा मध्यान भोजन मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत रसोई घर में साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में विशेष साफ सफाई तथा शौचालय की भी विशेष साफ सफाई करने के निर्देश संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को दिए।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों के पठन-पाठन के स्तर की भी जानकारी ली। साथ ही बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने तथा मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित भी किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी कोपागंज एवं अधिशासी अधिकारी कोपागंज भी उपस्थित रहे।